Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025:: हर्षिता बघेल ने सड़क पर पीडब्लूडी मिनिस्टर अरुण साव को घेरा, पूछा टेंडर के बाद काम लंबित क्यों?
Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025:: डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने सड़कों की खराब स्थिति और टेंडर के बाद काम में लगातार किए जा रहे लेटलतीफी को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री व डिप्टी स्पीकर अरुण साव को घेरा।
Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025: रायपुर। डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने सड़कों की खराब स्थिति और टेंडर के बाद काम में लगातार किए जा रहे लेटलतीफी को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री व डिप्टी स्पीकर अरुण साव को घेरा। टेंडर में किए जा रहे विलंब के अलावा सड़कों की मरम्मत व नए सड़कों के निर्माण में अनावश्यक विलंब को लेकर मंत्री को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की। विधायक ने सदन में यहां तक कह दिया कि जिन सड़कों का मरम्मत होना मंत्री बता रहे हैं, सड़क बनना तो दूर एक गिट्टी तक नहीं गिरा है। विभागीय अफसर लगातार झूठ बोल रहे हैं और झूठी जानकारी पेश कर रहे हैं।
विधायक ने पूछा कि डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजनांदगांव व खैरागढ़ जिले के लोक निर्माण विभाग की कितनी सड़कें मरम्मत योग्य हैं? वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक निर्मित की गई नई सड़कों में कितने मुआवजा की राशि लंबित है ? मरम्मत योग्य सड़कों के संधारण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में कितनी राशि स्वीकृत हुई, कितने कार्य पूर्ण या अपूर्ण है? अपूर्ण कार्यों की टेण्डर प्रक्रिया कब तक पूर्ण कर मरम्मत कार्य कब तक पूर्ण हो जाएंगे ? बजट में शामिल उक्त कार्यों की निविदा उपरांत भी रूके ग्राम पंचायत द्वारा से भण्डारपुर होते हुए खैरागढ़ मार्ग ग्राम पंचायत छपारा मार्ग, ग्राम पंचायत कातलवाही मार्ग, ग्राम पंचायत मोहारा से सुकुलदैहान मार्ग, घुमका से गोपालपुर मार्ग, कलडबरी से मुढ़ीपार मार्ग, बोटेपार से खजरी मार्ग व बढाईटोला से होते हुए बलदेव टोला कलकस्सा मार्ग कार्यों की स्वीकृति राशि कब तक जारी की जावेगी एवं कार्य कब तक पूर्ण करा लिए जाएंगे ?
पीडब्ल्यूडी मंत्री व डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि 48 सड़कें मरम्मत योग्य है। वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक 02 नग निर्मित सडक पर राशि रू. 23.94 लाख की मुआवजा राशि दी गई है। 03 सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कोरनेट में शामिल। 03 सड़कें वित्तीय निर्देश के परिपालन में निविदा लंबित। 02 सड़के-बजट में शामिल प्रशासकीय स्वीकृति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन ।
मंत्री के जवाब के बाद विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 48 ऐसी सड़कें हैं जिसमे एक गिट्टी नहीं डली है। ये कैसा मेंटनेंस है। जिन सड़कों का मेंटनेंस करना मंत्री बता रहे हैं, वहां एक गिट्टी नहीं डली है। अफसर झूठ बोल रहे हैं और विधानसभा में झूठी जानकारी पेश कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि सदन में मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ बता रही हूं, एक भी सड़कें पूरी नहीं बनी है। आप अपने कार्यकर्ताओं से दिखवा सकते हैं। तब विधानसभा अध्यक्ष डाॅ रमन सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं से नहीं मंत्री जी अधिकारियों से जांच कराएंगे।
0 सवाल पूछने से पहले विधायक ने स्पीकर से मांगा संरक्षण
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने जैसे ही विधायक का नाम लेकर सवाल के आमंत्रित किया, विधायक हर्षिता ने स्पीकर को संबाेधित करते हुए कहा कि आज आपसे संरक्षण चाहिए। तब स्पीकर ने कहा कि आप पड़ोसी हैं, आपकी चिंता करेंगे। इतना कहने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक से पूछा, पूरा संरक्षण नहीं मिलता क्या।