Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार और पिकअप की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. पिकअप वाहन और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

Update: 2024-12-04 04:35 GMT

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. सब्जियों से भरी एक पिकअप वाहन और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

जानकारी के मुताबिक़, घटना सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना की है. बुधवार की रात प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम गोवर्धनपुर से कार क्रमांक सीजी 29 एई 7704 में सवार होकर चार युवक अंबिकापुर जा रहे थे. इसी दौरान रात करीब 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग (खड़गवां रोड) में स्थित गोटगवां के नजदीक टमाटर लोड कर बनारस जा रहे तेज रफ्तार पिक‌अप से कार की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर से पिक‌अप व कार के परखच्चे उड़ गए. 

तीन लोगों की मौत 

हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गयी है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है. घायलों में कार में सवार युवक बट‌ई निवासी विनय यादव (21 वर्ष) और फुंदुरडीहारी अंबिकापुर निवासी पिकअप चालक विक्रम सिंह बड़ा (42 वर्ष) शामिल है. 

वहीँ, मृतकों की पहचान वाड्रफनगर निवासी प्रियांशु पटेल (24 वर्ष), दीपक पटेल (23 वर्ष), पुष्पेंद्र भाई पटेल (21 वर्ष) के रूप  में हुई है. पुलिस ने सभी के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

दिन-रात वाहनों की रहती है आवाजाही

अंबिकापुर से प्रतापपुर होकर बनारस की ओर जाना अब सुविधाजनक हो गया है. इस मार्ग से अब छोटे बड़े वाहनों का लगातार आना-जाना बना रहता है. अंबिकापुर से प्रतापपुर और प्रतापपुर से चंदौरा तक चकाचक सड़क तैयार है और ज्यादातर वाहन सवार अंबिकापुर बनारस के पारंपरिक मार्ग को छोड़कर इसका उपयोग करते हैं. लिहाजा इस मार्ग में अचानक से भीड़ बढ़ गई है. लोग दुर्घटनाजन्य क्षेत्र को नजरअंदाज कर वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग रहे हैं. मंगलवार रात भीषण हादसा दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में ही हुआ। वहां पर सड़क विभाग के द्वारा इसका संकेतक भी लगाया गया था, जो दुर्घटना के बाद टूट कर गिर गया.

Tags:    

Similar News