Chhattisgarh NIA Raid: छत्तीसगढ़ में NIA का छापा, नक्सल मामले में मूलवासी बचाओ मंच के नेता समेत चार के ठिकानों पर तलाशी

Chhattisgarh NIA Raid: नक्सल फंडिंग के मामले में गुरुवार को एनआइए ने बीजापुर जिले में चार लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें मूलवासी बचाओ मंच के अध्यक्ष आशु मड़कामी भी शामिल है।

Update: 2024-12-20 03:10 GMT

Chhattisgarh NIA Raid: बीजापुर। नक्सल फंडिंग के मामले में गुरुवार को एनआइए ने बीजापुर जिले में चार लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें मूलवासी बचाओ मंच के अध्यक्ष आशु मड़कामी भी शामिल है। भैरमगढ़, आवापल्ली और तर्रेम गांव में नक्सलियों से जुड़े लोगों के घरों में एनआइए की टीम पहुंची थी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ विकासखंड के सुदूर गांव बेचापाल में आशु मड़कामी के घर गुरुवार की सुबह तकरीबन पांच बजे एनआइए ने दबिश दी। आशु मड़कामी घर पर नहीं मिला। इसी तरह तर्रेम और आवापल्ली में भी टीम पहुंची थी।

आशु के अलावा बाकी के नाम नहीं मिल पाए हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने मूलवासी बचाओ मंच को देश विरोधी कार्य में संलिप्तता के कारण एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया है। वर्ष 2023 को बीजापुर के ट्रैक्टर शोरूम से नक्सलियों के 10 लाख रुपये के साथ पकड़े गए आरोपित दिनेश ताती के मामले को लेकर एनआइए ने दो माह पूर्व 19 अक्टूबर को गंगालूर क्षेत्र के पालनार में दबिश दी थी। तब एक महिला सहित दो आरोपितों को पकड़ा था। उनसे दस्तावेज और मोबाइल सिम कार्ड जब्त किए गए थे। 

Tags:    

Similar News