Chhattisgarh News: पूर्व IFS आशीष भट्ट राज्य छत्तीसगढ़ नीति आयोग के मेंबर सेक्रेटरी बनाए गए
छत्तीसगढ़ सरकार ने रिटायर आईएफएस अधिकारी आशीष भट्ट को नीति आयोग का सदस्य सचिव अपॉइंट किया गया है.

Chhattisgarh News: रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने रिटायर आईएफएस अधिकारी आशीष भट्ट को नीति आयोग का सदस्य सचिव बनाया है. योजना, आर्थिक और संख्ययिकी विभाग ने आज इसका आदेश जारी कर दिया.
नीति आयोग का यह महत्वपूर्ण पद लंबे समय से प्रभार में चल रहा था. आशीष भट्ट साफ सुथरी छबि के अधिकारी माने जाते हैं. वे वन विभाग में सेवा देने के साथ ही डेपुटेशन पर सरकार में ऊर्जा और पंचायत जैसे कई विभागों में रहे. सबसे अधिक समय तक वे ऊर्जा सचिव रहे. 87 बैच के आईएफएस अधिकारी आशीष भट्ट पीसीसीएफ से 2020 में रिटायर हुए थे.
