Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में दो महिलाओं की जलकर मौत, ठंड से बचने आग तापते समय झुलसे, इलाज के दौरान गई जान

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में आग सेकते समय जलने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. सरगुजा जिले में बुजुर्ग महिला और सूरजपुर में एक महिला की जान चली गयी.

Update: 2025-11-17 07:00 GMT

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में तापमान में हो रही लगातार गिरावट से ठंड का असर तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है. ठंड बढ़ने के साथ ही आग सेकते समय जलकर मरने की घटनाऐं भी बढ़ने लगी है. छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में आग सेकते समय जलने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. सरगुजा जिले में बुजुर्ग महिला और सूरजपुर में एक महिला की जान चली गयी. 

सूरजपुर में हीटर से जलने से मौत

पहली घटना सूरजपुर जिले के जोबगा ग्राम की है. जोबगा ग्राम में 35 वर्षीय महिला की हीटर से आग तापते समय जलने से मौत हो गई. घटना 14 नवंबर की रात को साढ़े 11 बजे हुई है. मृतिका की पहचान जोबगा ग्राम की रहने वाली लीला बरवा पति रामदास (35 वर्ष) के रूप में हुई है. 

14 नवंबर की रात महिला घर में अकेली थी. पति बाहर गया हुआ था. महिला हीटर जलाकर ताप रही थी. इसी बीच वह हीटर से झुलस गयी. और गंभीर रूप से जल गयी. जब पति घर आया तो वो घायल थी उसे तत्काल सूरजपुर चिकित्सालय ले जाया गया. जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय भेजा गया. लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. 

सरगुजा में चूल्हे में गिरी महिला  

सरगुजा के मैनपाट थाना क्षेत्र के सुपलगा की है. मृतिका की पहचान सुपलगा निवासी परमेश्वरी नायक पति नंदलाल नायक (65 वर्ष) के रूप में हुई है. परमेश्वरी नायक घर में चूल्हे में आग सेक रही थी.  परमेश्वरी सोने के लिए उठी तभी अचानक चूल्हे में गिर गई. चूल्हे में गिरने से आग लग गयी. और जोर जोर से चीखने लगी. आवाज सुनकर पति आया और आग बुझाया. उसने घर पर ही जंगली जड़ी-बूटी से पत्नी का इलाज किया. लेकिन धीरे धीरे उसकी हालत बुगड़ गयी जिसके उसे 15 नवंबर को कमलेश्वरपुर चिकित्सालय ले जाया गया जहां से मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय रेफर किया गया. जहां उसकी मौत हो गई. 




Tags:    

Similar News