Chhattisgarh Naxal News: जवान शहीदः नक्सलियों की कायराना करतूत आई सामने, आईईडी ब्लास्ट में जवान शहीद ...
Chhattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गये। जवान का नाम मनोज पुजारी था और रोड निर्माण में आरएसओ ड्यूटी में तैनात था।
Chhattisgarh Naxal News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। सड़क निर्माण ड्यूटी में तैनात सीएएफ जवान आईईडी की चपेट में आने से शहीद हो गये।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर तोयनार फरसेगढ़ में रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है। आरएसओ ड्यूटी में तैनात 19/सीबीएन सीएएफ के जवान मनोज पुजारी 26 वर्ष आज दोपहर प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गये।
ब्लास्ट में जवान मौके पर ही शहीद हो गये। घटना स्टाल मोरमेड जंगल तोयनार से चार किलोमीटर दूर फरसेगढ़ की है। घटना के बाद इलाके में लगातार सर्च अभियान जारी है। विस्तृत रिपोर्ट अभियान पूरा होने के बाद पृथक से पुलिस द्वारा जारी की जाएगी।