Chhattisgarh Land Record: राजस्व नामांतरण में ऐतिहासिक सुधार, मंत्री ओपी चौधरी बोले...ऑटो रिकार्ड अपडेट वाला देश का पहला राज्य होगा छत्तीसगढ़
CG Land Record Update: छत्तीसगढ़ में जमीन- जायदाद की रजिस्ट्री के साथ ऑटो नामांतरण कार्य 3 मई से प्रारंभ हो जाएगा. पंजीयन मंत्री ओपी चौधरी ने वीडियो जारी कर इस राजस्व और पंजीयन सुधार की खासियत बताते हुए दावा किया है कि ऑटो नामांतरण करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा.

CG Land Record Update: छत्तीसगढ़ में जमीन- जायदाद की रजिस्ट्री के साथ ऑटो नामांतरण कार्य 3 मई से प्रारंभ हो जाएगा. पंजीयन मंत्री ओपी चौधरी ने वीडियो जारी कर इस राजस्व और पंजीयन सुधार की खासियत बताते हुए दावा किया है कि ऑटो नामांतरण करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा. देखिये वीडियो...
रायपुर. छत्तीसगढ़ में राजस्व और पंजीयन में इस तरह सुधार किया गया है
1. छत्तीसगढ़: देश का पहला राज्य:
- • रजिस्ट्री के बाद तत्काल भूमि रिकॉर्ड अपडेट करने वाला देश का पहला राज्य।
- • रजिस्ट्री के बाद भूमि रिकॉर्ड की हस्ताक्षरित प्रति तत्काल प्रदान करने वाला भी पहला राज्य।
2. स्वचालित नामांतरण प्रणाली लागू:
- रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी होते ही राजस्व अभिलेखों (भुइयां सॉफ्टवेयर) में स्वतः नए क्रेता का नाम अपडेट हो जाएगा।
3. रजिस्ट्री और राजस्व सॉफ्टवेयर का इंटीग्रेशन:
- पृथक मॉड्यूल बनाकर रजिस्ट्री सॉफ्टवेयर और भुइयां सॉफ्टवेयर को आपस में जोड़ा गया है।
4. भू-राजस्व संहिता में संशोधन:
- नामांतरण को रजिस्ट्री से जोड़ने हेतु आवश्यक कानूनी संशोधन किए गए हैं।
5. भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी में कमी:
- संपत्ति की डुप्लीकेट बिक्री और भूमि संबंधी धोखाधड़ी पर रोक लगेगी।
- न्यायालयों में भूमि विवाद व मुकदमेबाजी में उल्लेखनीय कमी आएगी।
6. नामांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा:
- नागरिकों को पटवारी और तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।
- प्रक्रिया त्वरित, पारदर्शी और सरल बनेगी।
7. लंबित नामांतरण प्रकरणों का समाधान:
- वर्तमान में लंबित हजारों नामांतरण प्रकरणों का तेजी से निपटारा संभव होगा।
8. रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा:
- त्वरित नामांतरण से रियल एस्टेट क्षेत्र में विश्वास बढ़ेगा और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
देखिये मंत्री ओपी चौधरी का वीडियो...