Chhattisgarh Kumbh Mela: राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से प्रयागराज कुंभ जाएगी छत्तीसगढ़ से 2 ट्रक सब्ज़ी...

Chhattisgarh Kumbh Mela: छत्तीसगढ़ से प्रयागराज कुंभ के लिए दो ट्रक सब्जी भेजी जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह छत्तीसगए़ दौरे में इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Update: 2025-01-09 09:25 GMT
Chhattisgarh Kumbh Mela: राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से प्रयागराज कुंभ जाएगी छत्तीसगढ़ से 2 ट्रक सब्ज़ी...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh Kumbh Mela: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संघ द्वारा विश्व के सबसे बड़े मेले कुंभ मेले में 2 ट्रक सब्ज़ी प्रदेश के किसानों द्वारा भेजी जा रही है। जिसे कुम्हारी में आयोजित तीन दिवसीय 10, 11 और 12 जनवरी को आयोजित किसान मेले से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

इसके पहले भी किसान संघ द्वारा 100 टन सब्ज़ी अयोध्या भेजी गई थी छत्तीसगढ़ किसान संघ के मितुल कोठारी ने बताया के छत्तीसगढ़ एक सब्ज़ी निर्यातक राज्य के रूप में जाना जाता है।

छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ के तीन दिवसीय कुम्हारी में आयोजित किसान मेले में छत्तीसगढ़ के साथ साथ अन्य राज्यों के किसान भी आते हैं। इस बार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषि मंत्री राम विचार नेताम की उपस्थिति मेंमेले का उद्धाटन किया जाएगा।

मितुल कोठारी ने बताया कि इस वर्ष किसान संघ द्वारा कुंभ मेले में 2 ट्रक सब्ज़ी भेजी जा रही है एवं आगे भी भेजी जाएगी। छत्तीसगढ़ युवा किसान संघ द्वारा ऐसे सभी धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है साथ ही आधुनिक तकनीकी से हो रही खेती की तकनीकी को प्रदेश के अन्य कृषकों से साजा किया जाता है जिससे प्रदेश में उद्यानिकी फसलों का रक़बा बढ़ रहा है। पिछले साल भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान दो ट्रक सब्जी अयोध्या भेजी गई थी।

Tags:    

Similar News