Chhattisgarh ED Raid: पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे के घर ED की रेड, नगर पालिका अध्यक्ष के यहां भी छापेमारी, सुबह से चल रही कार्रवाई
Chhattisgarh ED Raid: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार सुबह ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा(Former Excise Minister Kawasi Lakhma) के बेटे हरीश कवासी के ठिकानों पर छापेमारी की है.
Chhattisgarh ED Raid: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार सुबह ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा(Former Excise Minister Kawasi Lakhma) के बेटे हरीश कवासी के ठिकानों पर छापेमारी की है.
जानकारी के मुताबिक़, सुबह 9 बजे ईडी की टीम पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के घर पर पहुंची. हरीश कवासी जिला पंचायत अध्यक्ष है. ईडी की टीम कांग्रेस नेताओं से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष और कांग्रेस नेताराजू साहू के यहाँ ठिकानो पर रेड की है. ईडी की टीम दो गाड़ियों में कांग्रेस नेताओं के घर पहुंची है.
एजेंसी सीआरपीएफ के जवानों के साथ पहुंची है. बड़ी संख्या में घर के बाहर घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं. नगरीय निकाय चुनाव से पहले ED की यह बड़ी कार्रवाई है. फिलाहल दोनों से पूछताछ जा रही है.