Chhattisgarh Dharmantaran News: छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा धर्मांतरण, प्रार्थना सभा की आड़ में किया जा रहा था धर्म परिवर्तन, 24 लोग गिरफ्तार
Chhattisgarh Dharmantaran News: बालोद और जांजगीर चांपा में धर्मांतरण का खुलासा हुआ है. यहाँ प्रार्थाना सभा की आड़ में हिन्दुओं का धर्मांतरण किया जा रहा था. पुलिस ने 24 लोग को गिरफ्तार किया है
Chhattisgarh Dharmantaran News: बालोद: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले कम होने का नाम नहीं ले (Chhattisgarh Conversion News ) रहा है. लगातार प्रदेश के अलग अलग जिलों से प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में बालोद और जांजगीर चांपा में धर्मांतरण का खुलासा हुआ है. यहाँ प्रार्थाना सभा की आड़ में हिन्दुओं का धर्मांतरण किया जा रहा था.
बालोद में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण
जानकारी के मुताबिक़, पहला मामला बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के चैनगंज गांव का है. यहाँ चैनगंज-खलारी के बीच एक घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. प्रार्थना सभा के नाम पर हिन्दुओं का धर्मांतरण किया जा रहा था. काफी संख्या में लोग घर में पहुंच रहे थे. इससे ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना हिंदू संगठनों को दी.
हिंदू संगठनों ने घर में धर्मांतरण की गतिविधि की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की. मामले को गंभीरता से लेते हुए गुंडरदेही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर से 25 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया. सभी से पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमे 8 पुरुष और 14 महिला शामिल हैं. सभी को SDM न्यायालय में पेश किया जहां 8 लोगों को जेल भेजा गया है. अन्य के खिलाफ कार्रवाई जारी है.
जांजगीर-चाम्पा में भी हो रहा था धर्म परिवर्तन
वहीँ, दूसरा मामला जांजगीर-चाम्पा जिले के नवागढ़ थाना अंतर्गत गोधना गांव का है. गोधना गांव में प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को बुलाया जा रहा था और उनका कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इस बात की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को लगी. जिसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर नवागढ़ पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया. पुलिस ने धर्म परिवर्तन करा रहे दो लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ खिलाफ धर्मांतरण से संबंधित धाराओं के तहत केस केस दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.