Chhattisgarh Budget 2025: खुशखबरी: 50 हजार छोटे व्यापारियों को वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बजट में बड़ी राहत, वैट बकाया किया माफ, ई-वे बिल की लिमिट बढ़ाई...

Chhattisgarh Budget 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ के छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत की घोषणा की। उन्होंने उनके पिछले 10 साल से अधिक पुराने प्रकरणों, जिसमें वैट, सीएसटी, और प्रवेश कर 25 हजार करोड़ देय है, उसे माफ करने की घोषणा की है।

Update: 2025-03-03 10:04 GMT

Chhattisgarh Budget 2025

Chhattisgarh Budget 2025: रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ के छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत की घोषणा की। उन्होंने उनके पिछले 10 साल से अधिक पुराने प्रकरणों, जिसमें वैट, सीएसटी, और प्रवेश कर 25 हजार करोड़ देय है, उसे माफ करने की घोषणा की है। इससे प्रदेश के 50 हजार व्यापारी लाभान्वित होंगे। इससे 62 हजार से अधिक प्रकरण खतम हो जाएंगे। इससे सरकार को 10 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि राशि की माफी से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि इससे छोटे व्यापारियों को टैक्स प्रक्रियाओं से मुक्ति मिलेगी।

इससे अलावा ई-वे बिल जेनरेटे करने के लिए 50 हजार से अधिक कर योग्य सामानों के परिवहन के लिए ई-वे बिल जेनरेट करने का नियम था। अब इसे बदलकर एक लाख किया गया है। इससे भी छोटे व्यापारियों को काफी लाभ होगा।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1.41 करोड़ का बजट पेश किया। बजट में किसानों, छात्रों, कर्मचारियों, महिलाओं, किसानों और युवाओं सभी को कुछ न कुछ देने का प्रयास किया। पिछले बार ज्ञान के बजट के बाद इस बार उन्होंने गति आधारित बजट पेश किया। जानिये गति का मतलब और किस विभाग को क्या मिला, कैसा रहा बजट..पूरा डिटेल्स....


Tags:    

Similar News