CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर सबसे बड़ा वार! CM विष्णुदेव साय बोले – बस्तर में विश्वास, विकास और शांति का नया सूरज हो रहा है उदय
Chhattisgarh News: सीएम साय के नेतृत्व में नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार रफ़्तार पकड़ रहा है। आज देर शाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि गरियाबंद जिले में हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
Chhattisgarh News: सीएम साय के नेतृत्व में नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार रफ़्तार पकड़ रहा है। आज देर शाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि गरियाबंद जिले में हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए, जिनमें एक करोड़ रुपये के इनामी नेता बालकृष्ण उर्फ मनोज भी शामिल है।
साथ ही नारायणपुर में जनताना सरकार सदस्य, पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमांडर, पंचायत सरकार सदस्य और न्याय शाखा अध्यक्ष सहित 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया है। यह इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि नक्सलियों की झूठी विचारधारा अब दम तोड़ रही है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि मार्च 2026 तक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और माननीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में "नक्सलमुक्त भारत" का संकल्प साकार होकर रहेगा।
जय हिंद! जय छत्तीसगढ़!
बस्तर में विश्वास, विकास व शांति के नए सूर्य का उदय हो रहा है।अदम्य साहस और वीरता के पर्याय CRPF की कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और DRG के जवानों को नक्सलवाद के विरुद्ध एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। गरियाबंद जिले में नक्सल मोर्चे पर हुई मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सली…— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 11, 2025