छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना: लापरवाही पर सरकार सख्त; अब हितग्राहियों के घर-घर इन जरूरी दस्तावेजों की होगी जांच

छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना में पारदर्शिता लाने और हो रही संभावित धांधलियों पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही...

Update: 2025-09-02 06:41 GMT

Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana: Government is strict on negligence; Now these important documents will be checked at every house of the beneficiaries

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महिलाओं को मिलने वाली महतारी वंदन योजना के संबंध में एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकार अब योजना के तहत हितग्राहियों का घर- घर सर्वे और इससे जुड़े दस्तावेजों की जांच शुरू करने वाली है। इनमें अधूरे दस्तावेज, निर्धारित पते पर गैरमौजूदगी और मृत्यु की स्थिति में नए सिरे से रिपोर्ट मंगाई जाएगी।

दरअसल, छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए है। उन्होंने रायपुर जिले में आंगनबाड़ी सेवाओं, विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, टेक होम राशन वितरण समेत पोषण अभियान की गतिविधियों का ब्यौरा लिया, जिसमें उन्होंने किसी भी स्तर की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बता दें कि, राजधानी के नया रायपुर स्थित इंद्रावती भवन में समीक्षा के दौरान विभागीय सचिव ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए है। जहां यह भी निर्देश दिया गया कि, महतारी वंदन योजना में हितग्राहियों के घर-घर जाकर सर्वे किया जाए। जिन मामलों में लाभार्थी पते पर उपलब्ध नहीं हैं, दस्तावेज अधूरे हैं या हितग्राही की मृत्यु हो चुकी है, उनकी जानकारी तत्काल सत्यापित कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

इसके आलावा किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, सीडीपीओ और डीपीओ पर सख्त कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश जारी किये गए है। इसके आलावा राजधानी रायपुर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी और क्षेत्रीय स्तर के अधिकारी को नियमित रूप से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने को भी निर्देशित किया गया है।

उन्होंने कहा है कि, वास्तविक स्थिति का आंकलन कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निरीक्षण केवल औपचारिकता न होकर, सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और हितग्राहियों तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचाने का माध्यम होना चाहिए। इसके अलावा टेक होम राशन वितरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए है।

उन्होंने कहा कि, पात्र हितग्राहियों गर्भवती एवं धात्री माताओं और कुपोषित बच्चों को समय पर, गुणवत्तापूर्ण टेक होम राशन उपलब्ध कराना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। राशन वितरण और एंट्री में कोई गड़बड़ी की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, बैठक में संचालक पदुम सिंह एल्मा एवं अन्य अफसर मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News