Chhatisgarh Vidhansabha Winter Session:– आज विधानसभा में आएगा सर्वाधिक 47 ध्यानाकर्षण, वंदे मातरम के 150 साल पूर्ण होने पर होगी चर्चा, ये मंत्री देंगे सवालों के जवाब
Chhatisgarh Vidhansabha Winter Session: आज विधानसभा में कानून व्यवस्था पर सदन गरमाएगा। इसके अलावा सर्वाधिक 47 ध्यानाकर्षण लगाएं गए हैं। पांच विधायकों ने दस याचिकाओं की प्रस्तुति की है। प्रश्न काल में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा वित्त मंत्री ओपी चौधरी वन मंत्री केदार कश्यप और शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव अपने-अपने भार साधक विभागों के सवालों के जवाब देंगे।
Chhattisgarh Vidhan Sabha Shitkalin Satra 2025: रायपुर। विधानसभा सत्र में आज सर्वाधिक ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किए जाएंगे। विधायकों ने कुल 47 ध्यानाकर्षण लगाएं हैं। इसके अलावा राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा में चर्चा की जाएगी। पांच विधायकों के द्वारा कुल दस याचिकाओं की प्रस्तुति की जाएगी। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर के अलावा,शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में विधानसभा में आज हंगामा होने के आसार है।
इसके अलावा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा वित्त मंत्री ओपी चौधरी वन मंत्री केदार कश्यप और शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव अपने-अपने भार साधक विभागों के सवालों के जवाब देंगे। विधायक अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह और चातुरी नंद प्रदेश में नशीले पदार्थों के परिवहन और बिक्री पर गृहमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। जबकि विधायक शेषराज हरबंश, द्वारकाधीश यादव और ओंकार साहू धान खरीदी केंद्रों और धान संग्रहण केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने पर सहकारिता मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक राघवेंद्र सिंह जमीनों के गाइडलाइन दर का गलत निर्धारण कर अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर वाणिज्यकर मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से प्रधानमंत्री आवास योजना, फर्जी जाति प्रमाण पत्र से एपीओ की नियुक्ति, कानून व्यवस्था, नक्सली हिंसा में जान गंवाने वाले और शहीदों की जानकारी, मनरेगा के कार्यों, ऑनलाइन और डिजीटल अरेस्ट की घटनाओं पर कार्यवाही की जानकारी, ऑनलाइन ठगी के मामले और ठगी की रकम तथा वापसी की रकम, सड़क दुर्घटना में मौत,मंत्रियों को आवास आवंटन, बिगड़ती कानून व्यवस्था, वाहनों के निविदा, पलायन रोकने हेतु कार्यवाही, चिटफंड कंपनियों पर कार्यवाही के संबंध में प्रश्न पूछे गए हैं।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी से फ्लाईएश के निस्तारण, कमल विहार योजना से प्राप्त राजस्व,अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही, बीमा अनुमति के केमिकल कारखानों का संचालन, मास्टर प्लान में गड़बड़ियों पर कार्यवाही, आरडीए हेतु भूमि आवंटन,उद्योगों के पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन,नदियों के पुनरुद्धार की जानकारी मांगी गई है।
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से शिक्षकों और लाइब्रेरियन के स्वीकृत पदों,रिक्त पदों की जानकारी, भर्ती की जानकारी, डीएलएड योग्यताधारी शिक्षकों के समायोजन, क्लर्कल स्टाफ की जानकारी,युक्तियुक्तकरण के संबंध में प्रश्न, पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कार्यों की जांच,सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण, शिक्षकों की भर्ती में धांधली आदि की जानकारी मांगी गई है।
वन मंत्री केदार कश्यप से वन धन योजना से वनोपज खरीदी में व्यय राशि, वन भूमि पर अवैध कटाई और अवैध प्लाटिंग,बसों के परमिट, सड़क दुर्घटनाओं में मौतों पर मुआवजा, संवर्ग प्रबंधकों के रिक्त पद,ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत स्वीकृत कार्य,जेम पोर्टल से खरीदी, प्रदेश में धान खरीदी और उठाव की स्थिति के संबंध में प्रश्न पूछे गए हैं।