Chhatisgarh VidhanSabha Winter Session 2024: बढ़ते अपराधों पर आज सदन में होगा हंगामा, मंत्री विजय शर्मा, श्याम बिहारी, लक्ष्मी राजवाड़े देंगे सवालों के जवाब

Chhatisgarh VidhanSabha winter Session 2024: आज विधानसभा में गृह मंत्री विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सवालों का जवाब देंगे।

Update: 2024-12-19 03:08 GMT
Chhatisgarh VidhanSabha Winter Session 2024: बढ़ते अपराधों पर आज सदन में होगा हंगामा, मंत्री विजय शर्मा, श्याम बिहारी, लक्ष्मी राजवाड़े देंगे सवालों के जवाब
  • whatsapp icon

Chhatisgarh VidhanSabha Winter Session 2024: रायपुर। आज विधानसभा सत्र में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गृहमंत्री विजय शर्मा सवालों के जवाब देंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने-अपने भार साधक विभागों के सवालों का जवाब देंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट सदन में रखेंगे। मंत्री रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। विधायक पुन्नू लाल मोहले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 से प्रभावित भू स्वामियों को मुआवजा नहीं देने पर ध्यानाकर्षण लाएंगे। वही विधायक लखेश्वर बघेल बस्तर संभाग में वन अधिकार पट्टा प्रदाय नहीं किए जाने पर ध्यानाकर्षण लाएंगे।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से प्रदेश में कानून व्यवस्था, महिला संबंधी अपराधों, नक्सल हिंसा, हत्या, चोरी,डकैती, नक्सलियों के सरेंडर, जवानों की शहादत,नक्सलियों के एनकाउंटर संबंधी प्रश्न पूछे गए है। इसके अलावा प्रदेश में घुसपैठियों पर हुई कार्यवाही, मुख्यमंत्री समग्र मद के कार्य, रीपा केंद्रों की जांच कार्यवाही, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी, रोजगार गारंटी योजना के स्वीकृत कार्यों की जानकारी,श्रमिकों के पलायन, टैक्सी परमिटों के जांच, साइबर क्राइम और धोखाधड़ी के अपराधों पर नियंत्रण की जानकारी मांगी गई है।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से नर्सिंग महाविद्यालयों की मान्यता, मान्यता के मानदंड, विकलांगता प्रमाण पत्रों की जांच, स्वास्थ्य विभाग में फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी, टीकाकरण से मौत, सीजी एमएससी के माध्यम से दवा खरीदी की जानकारी, हमर क्लिनिक निर्माण हेतु राशि का आबंटन, प्रदेश के निजी एवं शासकीय अस्पतालों में फायर सेफ्टी की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग में उपकरण और सामग्री खरीदी, सर्जन एवं रिक्त पदों पर भर्ती, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत कर्मचारियों के ट्रांसफर और संलग्नीकरण के प्रश्न पूछे गए है।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से महतारी वंदन योजना की जानकारी, समाज कल्याण अंतर्गत रिक्त पद, आंगनवाड़ी में भवन निर्माण, रेडी टू ईट संबंधी प्रश्न, सखी वन सेंटर स्टाफ की जानकारी, समाज कल्याण विभाग में नियुक्तियों की जानकारी मांगी गई है।

Tags:    

Similar News