चलीसा महोत्सव के दौरान चकरभाठा स्टेशन में 10 एक्सप्रेस गाडियों का अस्थायी ठहराव की मिलेगी सुविधा...
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 एक्सप्रेस गाडियों का अस्थायी ठहराव रायपुर मंडल के चकरभाठा स्टेशन में 01 मिनट के लिए दिया जा रहा है
Indian Railways
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा चकरभाठा में 09 एवं 10 जनवरी, 2025 को आयोजित चालीसा महोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 एक्सप्रेस गाडियों का अस्थायी ठहराव रायपुर मंडल के चकरभाठा स्टेशन में 01 मिनट के लिए दिया जा रहा है।
यह ठहराव केवल 09 एवं 10 जनवरी, 2025 को 02 दिनों के लिए दिया जाएगा। रेल प्रशासन के द्वारा 09 एवं 10 जनवरी, 2025 को रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 एक्सप्रेस गाडियों को चकरभाठा स्टेशन में ठहराव का समय ऐसे रहेगा।