CG Yuktiyuktakaran: एनपीजी की खबर का असर, युक्तियुक्तकरण के तहत शिक्षिका को हटाने का फैसला हुआ निरस्त

CG Yuktiyuktakaran: युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूल से शिक्षिका को हटा दिया गया था। स्कूल में सिर्फ दिव्यांग और दृष्टिहीन शिक्षक पदस्थ थे। ग्रामीणों ने शिक्षकों की कमी पर स्कूल के बाहर धरना दिया था। एनपीजी ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने युक्तियुक्तकरण के तहत शिक्षिका को हटाने का आदेश निरस्त कर वापस उसी स्कूल में पदस्थ कर दिया है।

Update: 2025-06-18 11:05 GMT

NPG's News Impact

बालोद। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में स्कूल से शिक्षिका को हटा दिया गया। शिक्षिका के हटने के बाद स्कूल में एक दृष्टिहीन और एक दिव्यांग शिक्षक बस पदस्थ थे। जो 60% दिव्यांगता की श्रेणी में आते है। शाला प्रवेशोत्सव के पहले ही दिन शिक्षकों की कमी और स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और गेट पर ही बैठ धरना प्रदर्शन किया। जिसकी खबर एनपीजी में प्रमुखता से दिखाई गई थी। अब युक्तियुक्तकरण जिला समिति द्वारा एनपीजी की खबर के बाद शिक्षिका को हटाने का फैसला निरस्त कर दिया है।


डौंडी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला गिधाली में तीन शिक्षक थे। यहां एक दिव्यांग शिक्षक और दूसरे दृष्टिबाधित शिक्षक तथा तीसरी शिक्षिका थी। युक्तियुक्तकरण के तहत शिक्षिका को हटा दिया गया। जिसके बाद वहां सिर्फ दिव्यांग शिक्षक और दृष्टिबाधित शिक्षक ही पदस्थ थे। ग्रामीणों का कहना था कि इससे स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा जाएगी। इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लग जाएगा। यहां बच्चों के भविष्य को देखते हुए तत्काल शिक्षकों की पदस्थापना की मांग की गई।

ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर धरना देते हुए कहा कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर शिक्षकों की कटौती बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। जब तक स्कूलों में शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो जाती वे तालाबंदी जारी रखेंगे। इसकी खबर एनपीजी में प्रमुखता से लगाई गई थी। जिसके बाद बालोद कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने इसे संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव युक्तियुक्तकरण समिति बालोद को निर्देशित कर इस दिशा में कदम उठाने के लिए कहा। जिस पर धान बाई नागेंद्र सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला गिधाली विकासखंड डौंडी जिला बालोद का काउंसलिंग के माध्यम से शासकीय प्राथमिक शाला अरमूर कसा विकासखंड डौंडी जिला बालोद में युक्तियुक्तकरण के तहत किए गए आदेश को तत्काल प्रभाव निरस्त कर दिया गया।

Tags:    

Similar News