CG weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी, पारा 40 डिग्री के पार, जानिए कैसे रहेगा अगले 2-3 दिनों में मौसम का हाल
CG weather Update:छत्तीसगढ़ में इस सीजन में गर्मी का प्रकोप अभी से ही सामने आने लगा है. रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7 शहरों में पारा 40 डिग्री से ऊपर चला गया है. आइये जानते हैं कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में आज के मौसम का हाल

CG weather Update: छत्तीसगढ़ में इस सीजन में गर्मी का प्रकोप अभी से ही सामने आने लगा है. रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7 शहरों में पारा 40 डिग्री से ऊपर चला गया है. सबसे अधिक गर्मी रायगढ़ और मुंगेली में महसूस की गई, जहां पारा 41 डिग्री के पार पहुंच चुका है. इसके अलावा राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, बिलासपुर और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जैसे प्रमुख शहरों में भी तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है . मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 2-3 दिन तक प्रदेश में तेज गर्मी रहेगी और दिन-रात के तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल.
अगले 2-3 दिनों में बढ़ेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, इस सीजन में अब तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा है. अगले 2-3 दिन तक प्रदेश में तापमान 3 डिग्री तक और बढ़ने की संभावना है. इस कारण लोग गर्मी से अधिक प्रभावित हो सकते हैं. प्रदेशवासियों को खासतौर पर सुबह और शाम के समय में बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. गर्मी के इस प्रकोप से बचने के लिए सभी को हाइड्रेटेड रहना, हलके रंग के कपड़े पहनना और धूप से बचाव के उपाय अपनाना आवश्यक है.
गुरुवार को कैसा रहा तापमान
रायगढ़ और मुंगेली में तापमान 41 डिग्री के पार
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को रायगढ़ और मुंगेली सबसे गर्म शहर रहे, जहां दिन का तापमान 41 डिग्री के ऊपर रिकॉर्ड किया गया. इन दोनों जिलों में तापमान सामान्य से अधिक बढ़ने से लोग परेशान हैं. एक ओर राजनांदगांव और बेमेतरा में भी तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया. अन्य प्रमुख शहरों जैसे रायपुर, बिलासपुर और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में भी तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। यह बढ़ती गर्मी न सिर्फ दिन के समय बल्कि रात में भी महसूस की जा रही है, जब न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया.
राजधानी रायपुर में गर्मी का असर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी गर्मी का असर बढ़ गया है. गुरुवार को यहां का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 0.4 डिग्री अधिक था. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक रायपुर में तापमान में और वृद्धि हो सकती है. दिन का तापमान 41 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि रात का तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है. इससे राजधानी में लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं
बिलासपुर में पारा 40 डिग्री के पार
बिलासपुर जिले में भी पारा 40 डिग्री के पार चला गया. यहां का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इस गर्मी ने बिलासपुर के लोगों को खासा परेशान किया है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही और अंबिकापुर में भी अधिक तापमान
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी तापमान सामान्य से अधिक था. गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक था. वहीं, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक था. हालांकि, अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम था.
दुर्ग और राजनांदगांव में तापमान
दुर्ग जिले में दिन का तापमान 40 डिग्री से कम था, जबकि रात का तापमान 21.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम था. वहीं, राजनांदगांव में तापमान ने 41 डिग्री का आंकड़ा छुआ, जिससे यहां के लोग भी गर्मी से जूझते नजर आए.
जगदलपुर और बस्तर संभाग में तापमान का बढ़ना
बस्तर संभाग के जिलों में भी तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. जगदलपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग में अगले दो-तीन दिन तक तेज गर्मी का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी ने सभी को परेशान कर दिया है. रायगढ़, मुंगेली, रायपुर, बिलासपुर, और अन्य जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में और वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया है. ऐसे में लोगों को और भी सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि गर्मी से होने वाली समस्याओं से बचा जा सके.