CG Triple Murder: CG ट्रिपल मर्डर से हड़कंप! रायपुर के तीन युवकों को चाकू घोंपकर मार डाला, आठ आरोपी गिरफ्तार
CG Triple Murder: छत्तीसगढ़ में बीती रात ढाबे में हुये विवाद में तीन युवकों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना की सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
CG Triple Murder
CG Triple Murder: रायपुर/धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीती रात ढाबे में तीन लोगों की हत्या कर दी गई। ट्रिपल हत्याकांड के बाद सनसनी महक गयी है। पुलिस ने घटना की सूचना के बाद हत्या में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों मृतक रायपुर के रहने वाले थे और खाना खाने के लिए ढाबे पहुंचे थे।
तीन युवक की हत्या
जानकारी के मुताबिक, घटना धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र की यह घटना है। सोमवार की रात रायपुर क्षेत्र के तीन युवक खाना खाने के लिए अर्जुनी थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा ढाबा पहुंचे थे। ढाबे में वहां मौजूद कुछ युवकों में पहले से विवाद हो रहा था। विवाद देखकर रायपुर के तीनों युवक भी उसमें कूद गए।
छह बदमाश गिरफ्तार
इसी बीच बदमाशों ने तीनों युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सूरज तांडी, नितिन तांडी निवासी संतोषी नगर, आलोक ठाकुर निवासी सेजबहार के रूप में कई गई है। आलोक ठेकेदारी का काम करता था और सूरज व नितिन ड्राइवर थे। इस घटना के बाद धमतरी पुलिस मौके पर पहुंची और आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
धमतरी पुलिस सूत्रों के मुताबिक "सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आठ बदमाशों को पकड़ा गया। आरोपी धमतरी के मथुराडीह औऱ कोर्रा के रहने वाले हैं। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई हैं।"