CG Transport Service: राज्य सरकार निर्मित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण, यात्रियों को दूसरे राज्य जाने में हो रही सुविधा

CG Transport Service: लंबी दूरी एवं छोटी दूरी के अलावा अन्य राज्यों में यात्रा के लिए राज्य सरकार ने अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल राजधानी रायपुर के भाठागांव में बनाया है। यह बस टर्मिनल आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है और सैकड़ो बसों का संचालन इनमें एक साथ किया जा सकता है। यहां फूड कोर्ड,यात्री प्रतीक्षालय,पुरुष और महिलाओं के लिए डारमेट्री की सुविधा के अलावा दिव्यांग यात्रियों के लिए भी विशेष सुविधा दी गई है। यहां तक पहुंचने के लिए सिटी बसों का संचालन भी किया जा रहा है और सिटी बस टर्मिनल भी बस स्टैंड में बनाया गया है।

Update: 2025-11-28 14:11 GMT

CG Transport Service: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश की राजधानी से अन्य राज्यों के लिए बस पकड़ने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सर्व सुविधायुक्त अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल रायपुर के भाठागांव में बनाया गया है। चार मंजिला बस टर्मिनल में 500 से अधिक यात्री बसें एक साथ आवागमन कर सकती है। शहर से यहां तक पहुंचाने के लिए अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में एक एकड़ का सिटी बस टर्मिनल अलग से बनाया गया है। यहां यात्री सुविधाओं की ओर विष्णुदेव साय सरकार लगातार जागरूक हैं।

छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के तहत छत्तीसगढ़ राज्य शहरी विकास अधिकरण द्वारा भाठागांव में नया अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल तैयार किया गया है। चार मंजिला इस भव्य परिसर में कुल 104 कक्ष बनाए गए हैं, जिनमें कार्यालयीन कमरे, दुकानें, परिवहन कार्यालय, फूड कोर्ट, यात्री प्रतीक्षालय, फूड स्टॉल और महिला व पुरुष डॉरमेट्री की सुविधाएं शामिल हैं।

महिला, पुरुष और थर्ड जेंडर यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रसाधन कक्ष की व्यवस्था की गई है। पंडरी बस स्टैंड के बस ऑपरेटर और व्यवसायियों के लिए भी स्थान की सुविधा सुनिश्चित की गई है। इस टर्मिनल में 14 बस-बे बनाए गए हैं, जिनमें एक साथ 14 बसों के ठहरने की व्यवस्था है। यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग मंजिलों तक पहुँचने हेतु पांच हाई स्पीड लिफ्ट भी स्थापित की गई हैं।

अग्नि सुरक्षा और आपातकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए परिसर में आधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया है। जन सुरक्षा के दृष्टिगत पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और पुलिस बल के लिए पृथक बैरक का निर्माण किया गया है। पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था भी परिसर में की गई है।

सर्व सुविधायुक्त इस अंतर्राज्यीय बस स्टैंड से लंबी दूरी, छोटी दूरी तथा सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में यहां से प्रतिदिन लगभग 500 बसें संचालित हो रही है , जबकि यहां लगभग 900 बसों के संचालन की सुविधा है। बसों के आगमन और निर्गमन के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं। आगमन के लिए जल शोधन संयंत्र के पास नई सड़क बनाई गई है और निर्गमन भाठागांव चौक मार्ग से होगा।

बस स्टैंड परिसर में मरम्मत और वर्कशॉप के लिए अलग स्थान उपलब्ध है। वाहनों की धुलाई में पानी का अपव्यय रोकने के लिए भाठागांव फिल्टर प्लांट के बैकवाटर का उपयोग किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी कराया गया है।

सिटी बस टर्मिनल भी

रायपुर शहर से भाठागांव अंतर्राज्यीय बस स्टैंड जाने के लिए यात्रियों को सस्ता विकल्प उपलब्ध करवाने के लिए यहां सिटी बस सेवा भी शुरू की गई है। इसके लिए अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में एक एकड़ का तो केवल टर्मिनल बनाया गया है। यहां से शहर के लिए राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों के लिए मंजूरी दी है। यह बसे लगातार शहर से बस स्टैंड के लिए चल रही है। इन बसों के माध्यम से यात्री शहर से सस्ते खर्चे में बस स्टैंड तक पहुंच सकते हैं।

Tags:    

Similar News