CG Transfer News: इस विभाग में अधिकारियों के हुए तबादले, कुछ को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट

CG Transfer News: आबकारी विभाग के अधिकारियों को जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पदोन्नत करते हुए नई पदस्थापना दी गई है।

Update: 2024-09-27 03:08 GMT

IAS-IPS Transfer 2024

CG Transfer News: रायपुर। राज्य शासन द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति के अनुशंसा के आधार पर आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारियों को जिला अधिकारी के पद पर पदोन्नति करते हुए नई पदस्थापना दी है।



 


जारी आदेश के तहत नीलिमा दिघ्रस्कर को गोदाम प्रबंधक कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड सिरगिट्टी गोदाम बिलासपुर के पद पर भेजा गया है। मुकेश अग्रवाल को कार्यालय आबकारी उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता संभाग के पद पर रायपुर भेजा गया है। रविशंकर साय को जिला आबकारी अधिकारी जिला मनेंद्रगढ़– चिरमिरी –भरतपुर के पद पर भेजा गया है। सुनील सूर्यवंशी को जिला आबकारी अधिकारी बलरामपुर–रामानुजगंज के पद पर भेजा गया है। वहीं शशिकला पैकरा को जिला आबकारी अधिकारी जिला मनेंद्रगढ़– –चिरमिरी –भरतपुर के पद पर स्वतंत्र प्रभार से मुक्त किया गया।

Tags:    

Similar News