CG Train News: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनें निरस्त, दो के रूट में परिवर्तन...
CG Train News: बिलासपुर। रायगढ़ किरोड़ीमल स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते चार ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वही रैक के अभाव में दो पैसेंजर ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है। देखें सूची...
रद्द होने वाली गाडियां:-
- 23 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
- 22 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
- 23 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
- वही रैक के अभाव में 21 जनवरी 2024 से 4 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 18237 कोरबा– अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
- 21 जनवरी से 4 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर– कोरबा पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी।
रास्ते में समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाड़ी :-
1) 23 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसीप्रकार 23 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।