CG Train News: यात्रीगण ध्यान दें! चार पैसेंजर ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले यहां देंखें लिस्ट

CG Train News:– बिलासपुर और झारसगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर चौथी रेल लाइन निर्माण कार्य का हवाला दे रेलवे ने इस रूट की चार पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वही दो ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया जाएगा।

Update: 2025-11-20 08:57 GMT

CG Train News

Bilaspur बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल के चक्रधरनगर नगर ब्लॉक केबिन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरकनेक्टिविटी के कार्य का हवाला दे रेलवे ने चार पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा गोंदिया से झारसगुड़ा के बीच चलने वाली गोंदिया–झारसगुडा– गोंदिया पैसेंजर की बिलासपुर से आगे के लिए रद्द कर दिया गया है।

रेलवे ने बताया है कि बिलासपुर से झारसगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य किया जाना है। जिसमें डेढ़ सौ किलोमीटर से अधिक का रेल लाइन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अब बिलासपुर–झारसगुड़ा सेक्शन के चक्रधरनगर ब्लॉक कैबिन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाना है। जिसके चलते ब्लॉक लिया गया है।

प्रभावित होने पैसेंजर गाडियां:

01. 23 नवम्बर से 03 दिसम्बर, 2025 तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी ।

02. 23 नवम्बर से 03 दिसम्बर, 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी ।

03. 23 नवम्बर से 03 दिसम्बर, 2025 तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी ।

04. 22 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी ।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:

01. 23 नवम्बर से 03 दिसम्बर, 2025 तक गोंदिया एवं झारसुगुडा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया–झारसुगुडा- गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच रद्द रहेगी ।

Tags:    

Similar News