CG Train Accident News: बिलासपुर ट्रेन हादसा: ट्रेन हादसे की जांच कर रहे मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने जोन के चार विभाग प्रमुखों को कोलकाता किया तलब

CG Train Accident News: ट्रेन हादसे की जांच कर रहे मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने जोन के चार विभाग प्रमुखों को दस्तावेजों के साथ कोलकाता तलब किया है। जहां उनसे घटना के संबंध में जानकारी ली जाएगी।

Update: 2025-11-15 10:53 GMT

CG Train Accident News: बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन से पहले लाल खदान में मालगाड़ी में पैसेंजर मेमू ट्रेन टकराने के हादसे के बाद घटना की जांच कर रहे मुख्य सुरक्षा आयुक्त दक्षिण पूर्वी सर्किल बीके मिश्रा ने बिलासपुर जोन के चार प्रमुख अफसर को कोलकाता तलब किया है। जिन चारों अफसरों को कोलकाता तलब किया गया है वे चारों अपने-अपने विभाग के प्रमुख अफसर है। चारों प्रमुख अफसर दस्तावेजों के साथ सोमवार को कोलकाता पहुंचेंगे और मुख्य सुरक्षा आयुक्त के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।

कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमू लोकल ट्रेन चार नवंबर की शाम चार बजे लाल खदान के पास पहले से खड़े मालगाड़ी में पीछे से जा भिड़ी थी। हादसे में ट्रेन के लोको पायलट समेत 11 यात्रियों की मौत हो गई वहीं 20 यात्री घायल हो गए। इलाज के दौरान तीन दिनों पहले एक छात्रा ने भी दम तोड़ दिया जिससे मौत का आंकड़ा दर्जन भर पहुंच गया। हादसे की जांच के लिए रेलवे ने मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सेफ्टी बीके मिश्रा को जांच अधिकारी नियुक्त किया। जांच अधिकारी नियुक्त होने के बाद मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर पहुंचे और घटनास्थल तथा रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली और ट्रेन के परिचालन के संबंध में भी जानकारी जुटाई। लगभग 30 रेलवे के अधिकारी–कर्मचारियों से पूछताछ कर उनका लिखित बयान भी दर्ज किया। इस दौरान रेल परिचालन और दुर्घटना के बाद राहत कार्यों में लगे विभाग प्रमुखों से भी घटना से पहले की स्थिति और घटना के बाद की स्थिति के संबंध में जानकारी ली।

अपनी जांच पूरी कर पिछले शनिवार को ट्रेन से मुख्य सुरक्षा आयुक्त कोलकाता लौट गए। इसके बाद उन्होंने प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर,प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर,प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर आए प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डिपार्टमेंट को आवश्यक दस्तावेजों के साथ सोमवार को कोलकाता तलब किया है।

लोको पायलट की मौत और असिस्टेंट लोको पायलट का नहीं हो पाया बयान

दुर्घटना में मेमू ट्रेन के लोको पायलट विद्यासागर की मौत हो गई वहीं असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज अपोलो अस्पताल में भर्ती थी, जिसके चलते उनका बयान नहीं हो पाया। सोमवार को में उन्हें आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था और अब मिली जानकारी के अनुसार उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News