CG Top News Live: 6 साल की मासूम से नाबालिग ने किया बलात्कार, कुरकुरे खिलाने का लालच देकर की दरिंदगी, पढ़ें छत्तीसगढ़ की Top News Live सबसे तेज़
CG News: यूपी से छत्तीसगढ़ पहुंचा सुपारी किलर: टारगेट पर था अंतरजातीय विवाह करने वाला युवक
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में सुपारी किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अंतरजातीय विवाह करने वाले एक युवक को टारगेट कर यूपी से शूटर बुलाए गए थे। किलर गैंग को 10 हजार रुपये की सुपारी भी दी थी। छत्तीसगढ़ के कटघोरा पहुंचने के बाद शूटर ने टारगेट पर निशान साधकर गोली भी दागी, किस्मत अच्छी थी युवक बाल-बाल बच गया। पढ़िए अंतरजातीय विवाह करने वाला युवक क्यों है टारगेट पर।
CG News: यूपी से छत्तीसगढ़ पहुंचा सुपारी किलर: टारगेट पर था अंतरजातीय विवाह करने वाला युवक
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में सुपारी किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अंतरजातीय विवाह करने वाले एक युवक को टारगेट कर यूपी से शूटर बुलाए गए थे। किलर गैंग को 10 हजार रुपये की सुपारी भी दी थी। छत्तीसगढ़ के कटघोरा पहुंचने के बाद शूटर ने टारगेट पर निशान साधकर गोली भी दागी, किस्मत अच्छी थी युवक बाल-बाल बच गया। पढ़िए अंतरजातीय विवाह करने वाला युवक क्यों है टारगेट पर।
CG ED Raid: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ईडी के अफसरों ने तड़के दबिश दी। मीनाक्षी ट्रेडर्स के संचालक सुल्तानिया ब्रदर्स के घर सहित ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी चल रही है। सुबह ईडी के अफसर पुलिस बल की मौजूदगी में पहुंचे। सुल्तानिया ब्रदर्स के निवासी, संस्थान व अन्य ठिकानों पर साथ-साथ कार्रवाई चल रही है। अफसर महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाल रहे हैं।
CG Teacher News: भिलाई शहर से लगे एक स्कूल में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को कुछ अलग ही नजारा दिखाई दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री के साथ जेडी और डीईओ भी थे। स्कूल की अव्यवस्था, प्राचार्य से लेकर टीचरों की बेपरवाही और उससे बढ़कर बच्चों में दिखी संस्कार की कमी ने मंत्री सहित आला अधिकारियों को आहत कर दिया।
National Supercross Championship: रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर देश के सबसे बड़े मोटरस्पोर्ट्स आयोजन की साक्षी बनने जा रही है।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले सनसनीखेज मामला सामने (Durg Crime News) आया है. जिले के बड़े राइस मिलर का शव मिला है. राइस मिलर की लाश शिवनाथ नदी में तैरती मिली है.
Raipur Naxalite Arrest News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस और नक्सल विरोधी टीम को बड़ी सफलता (Chhattisgarh Naxalite News) मिली है. पुलिस ने राजधानी में एक घर से नक्सली पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सली पति-पत्नी नाम बदलकर, किराए के मकान में रह रहे थे.
Bilaspur Suicide News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक अधेड़ ने आत्महत्या कर (Bilaspur Suicide News) ली. फांसी लगाकर जान देदी. अधेड़ की लाश पेड़ से लटकी मिली है. पत्नी के भाग जाने के चलते व्यक्ति ने जान दी है.
Bilaspur News: बिलासपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर आकाशीय बिजली गिर गयी. इस घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई और जबकि पत्नी की हालत गंभीर है.