CG Teacher Suspend News: हेडमास्टर और शिक्षक सस्पेंड: शिक्षक शराब पीकर आता था स्कूल, हेडमास्टर ने करवाया था बच्चों से ढलाई

CG Teacher Suspend News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले में दो मामलों में जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने दो प्रधान पाठकों को निलंबित कर दिया है। इस बार भी जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही बच्चों से कामं करवाने वालेे हेडमास्टर को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

Update: 2025-11-10 13:47 GMT

CG Teacher Suspend News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले में दो मामलों में जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने दो प्रधान पाठकों को निलंबित कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि जिले में शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। इस बार भी जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवारी विकासखंड मस्तूरी के प्रभारी प्रधान पाठक हितेंद्र तिवारी पर आरोप है कि शराब सेवन कर स्कूल आ गए थे। गांव के किसी व्यक्ति ने इस शराबी प्रधान पाठक का वीडियो बना लिया था। मूल रूप से शिक्षक हितेंद्र को वहां का प्रभारी प्रधान पाठक बनाया गया है। शराबी प्रधान पाठक का वीडियो ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच ने डीईओ को दे दिया था। उसी वीडियो के आधार पर प्रभारी प्रधान पाठक पर कार्रवाई की गई है। डीईओ ने आदेश में इसे गंभीर कदाचरण माना है। हितेंद्र को निलंबित कर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मस्तूरी में अटैच कर दिया है।

बच्चों को बना दिया श्रमिक

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खपरी विकासखंड तखतपुर के प्रधान पाठक ने भी कमाल का काम किया है। उन्होंने छोटे- छोटे बच्चों को श्रमिक बना दिया। मामला 19 अक्टूबर 2025 का है, जब स्कूल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाया गया था कि स्कूल में पढ़ाई के समय में प्रधान पाठक परदेशी लाल पटेल द्वारा कक्षा सात और आठ के बच्चों से फर्श की ढलाई के लिए गिट्टी, रेत और सीमेंट का मसाला बनवाया जा रहा था। शासन के आदेश के अनुसार बच्चों से इस तरह के काम कराना नियमों के खिलाफ है। इसे आदेश की अवहेलना के साथ प्रधान पाठक की स्वेच्छाचारिता मानी गई है। परदेशी लाल को सस्पेंड कर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तखतपुर में अटैच कर दिया गया है।

देखें आदेश 



 



 

Tags:    

Similar News