CG Teacher News: तीन प्रधान पाठक समेत चार शिक्षक निलंबित: इन मामलों में गिरी निलंबन की गाज...

CG Teacher News: अनियमित अनुपस्थिति और बिना अवकाश स्वीकृत करवाए विभिन्न दिवसों पर अनुपस्थित रहने पर तीन प्रधान पाठकों और एक सहायक शिक्षक को डीईओ मुंगेली ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित किया है।

Update: 2025-11-25 15:56 GMT

CG Teacher News: मुंगेली। मुंगेली जिले में तीन प्रधान पाठकों और एक सहायक शिक्षक को निलंबित किया गया है। चारों को अनियमित अनुपस्थिति और अवकाश स्वीकृत करवाए कार्य से अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही की गई है।

पहला मामला मुंगेली विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पातालकुंडी का है। यहां प्रधान पाठक के पद पर कन्हैया लाल पनगार पदस्थ हैं। उनके खिलाफ अनियमित अनुपस्थिति, बिना उपस्थिति पाठकान में हस्ताक्षर करना। उन्हें आठ सितंबर को बीईओ मुंगेली नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। पर उनका जवाब संतोषजनक नहीं रहा। इसके अलावा ग्राम सभा ने भी उन्हें हटाने संबधी प्रस्ताव पारित किया था। जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय लोरमी नियत किया गया है।

मुंगेली विकासखंड के ही शासकीय प्राथमिक शाला रजपुरा में विजय कुमार डाहिरे 5,6 और 8 अगस्त को तथा एक सितंबर से 9 सितंबर तक तथा 16 से 19 सितंबर तक बिना अवकाश स्वीकृत करवाए अनुपस्थित रहे। जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। जवाब संतोषजनक नहीं रहने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मुंगेली बीईओ कार्यालय नियत किया गया है।

मुंगेली विकासखंड के ही शासकीय प्राथमिक शाला नवीन चमारी संकुल केंद्र बुचीपारा में सहायक शिक्षक एलबी धनेश कोसले पदस्थ है। वो अगस्त माह में 5 और 6 अगस्त को तथा सितंबर माह में एक सितंबर से आठ सितंबर और 15 से 20 सितंबर तक बिना अवकाश स्वीकृत करवाए अनुपस्थित रहे। जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुंगेली नियत किया गया है।

इंद्रा सिंह कंवर

मुंगेली विकासखंड के ही शासकीय प्राथमिक शाला नवीन चमारी संकुल केंद्र बुचीपारा में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं। वे अगस्त माह में 19,20,21,23,28,29,30 और सितंबर माह में चार सितंबर तथा 20 से लेकर 23 सितंबर तक बिना अवकाश स्वीकृत करवाए अनुपस्थित रहे। उन्हें इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया। पर उनका जवाब संतोषजनक नहीं रहा। जिसके चलते उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय मुंगेली नियत किया गया है।


Tags:    

Similar News