CG Teacher News:नकल कराने वाली प्रिंसिपल को बचा रहा सिस्टम? जेडी की रिपोर्ट के बाद भी कार्रवाई शून्य, शाला विकास समिति ने मंत्री को लिखा पत्र

CG Teacher News: बिलासपुर जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल करगीकला में बोर्ड एग्जाम के दौरान जेडी बिलासपुर ने सामूहिक नकल का मामला पकड़ा था। स्कूल की प्रिंसिपल पार्वती चेल्से व दो महिला शिक्षकों व स्टाफ को दोषी ठहराते हुए जेडी ने कार्रवाई की अनुशंसा के साथ पत्र डीपीआई भेजा था। अचरज की बात ये कि आजतलक इस पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। NPG.NEWS की रिपोर्ट के बाद शाला विकास समिति ने जेडी की कार्रवाई और पत्र का हवाला देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व डीपीआई को पत्र लिखकर सामूहिक नकल कराने वाली प्रिंसिपल व दोषी ठहराए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Update: 2025-09-17 11:27 GMT

CG Teacher News: बिलासपुर। बोर्ड एग्जाम के दौरान जेडी बिलासपुर ने बिलासपुर जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल करगीकला का 18 मार्च 2025 को औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान यह देखकर वे अचरज में पड़ गए थे, स्कूल में प्रिंसिपल पार्वती चेल्से के इशारे पर सामूहिक नकल कराया जा रहा था। पूछताछ के दौरान दो महिला लेक्चरर्स ने झूठी जानकारी दी। प्रश्न पत्र के लिफाफे से तीन पेपर को निकालकर दो लेक्चरर्स उत्तर लिख रहे थे। जेडी ने सामूहिक नकल का प्रकरण बनाकर डीपीआई को कार्रवाई की अनुशंसा के साथ पत्र लिखा था। अचरज की बात ये कि छह महीने बाद भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। डीपीआई के हीलाहवाला के चलते अब तो यही लगने लगा है कि जेडी से सामूहिक नकल कराने वाली प्रिंसिपल ज्यादा पावरफुल हो गई है।

NPG.NEWS की रिपोर्ट के बाद शाला विकास समिति ने स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व डीपीआई को पत्र लिखकर सामूहिक नकल कराने वाली प्रिंसिपल व दोषी ठहराए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समिति के अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है, संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने 19 मार्च 2025 को पत्र लिखकर बोर्ड परीक्षा में हो रहे सामूहिक और संगठित नकल का पर्दाफाश किया था। जेडी ने आरोपियों के विरुद्ध प्रतिवेदन तैयार कर लोक शिक्षण संचालनालय DPI को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया था।

18 मार्च 2025 को परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक वि‌द्यालय करगीकला, विकासखंड कोटा, जिला बिलासपुर के आकस्मिक निरीक्षण में जेडी बिलासपुर ने पाया कि हायर सेकेंडरी परीक्षा विषय रसायन शास्त्र, राजनीति शास्त्र और लेखाशास्त्र की परीक्षा संचालित होने के दौरान प्रश्न पत्रों के वितरण उपरांत शेष प्रश्न पत्र में 3-3 प्रश्न पत्रों की कमी पाई गई। जिसकी जांच पर पाया गया कि संस्था की वाणिज्य विषय की व्याख्याता संध्या अग्रवाल और श्यामली तिवारी व्याख्याता संविदा सेजस विद्यालय के द्वारा संबंधित विषयों के उत्तर तैयार किए जा रहे थे। दोनों टीचर के पास से संबंधित विषय की किताबें भी जब्त हुई थी। यही नहीं, अधिकारी द्वारा पूछने पर उन्होंने खुद को क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर बता कर अधिकारी को गुमराह करने की कोशिश भी की थी।

प्रिंसिपल पार्वती चेल्से करा रही थी सामूहिक नकल

केंद्र अध्यक्ष राममिलन भारद्वाज मूल पद व्याख्याता एल.बी हाईस्कूल धौराभाठा एवं उपस्थित अन्य शिक्षकों के बयान के आधार पर इस बात की पुष्टि हुई की प्राचार्य पार्वती चेल्से द्वारा सुनियोजित तरीके से अपने अधीनस्थ शिक्षकों को बुलाकर नकल कराया जा रहा था। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे मामले का जांच प्रतिवेदन संभाग के उच्च अधिकारी द्वारा राज्य कार्यालय को प्रेषित किए जाने के बावजूद आज पर्यंत तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। खानापूर्ति के नाम पर केवल लोक शिक्षण संचालनालय से 4 अप्रैल 2025 को प्राचार्य को एक कारण बताओ पत्र जारी किया गया और उसके बाद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई।

समिति ने उठाया सवाल, जेडी की जांच के बाद और किस जांच की है जरुरत

उपरोक्त मामले की सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर जांच प्रक्रियाधीन होने की बात कही जा रही है जबकि घटना को घटे 6 माह से अधिक हो चुका है। यह विषय भी समझ से परे है कि जब संभाग के उच्च अधिकारी ने ही इस मामले का पर्दाफाश किया है और दोषियों को रंगे हाथों पकड़ा है। इसके पश्चात विस्तृत प्रतिवेदन राज्य कार्यालय को प्रेषित किया है तो किस प्रकार के जांच की और आवश्यकता है। समिति ने सामूहिक नकल कराने वाली प्रिंसिपल और सहयोगी शिक्षकों व स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



 




 


Tags:    

Similar News