CG Teacher News: JD के खिलाफ शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन: जींस पहनने पर शिक्षक से JD के दुर्व्यवहार का मामला भड़का, सड़क पर मार्च, ऑफिस का हुआ घेराव, नारेबाजी...

CG Teacher News: बस्तर के रीलबाज ज्वाइंट डायरेक्टर स्कूल शिक्षा राजेश पाण्डेय के खिलाफ शिक्षक आज सड़क पर उतर गए। सैकड़ों शिक्षकों ने सड़क पर मार्च निकाला। फिर जेडी ऑफिस का घेराव किया। शिक्षकों का कहना है कि जेडी द्वारा लगातार तानाशाही चलाया जा रहा है।

Update: 2025-10-16 13:36 GMT

CG Teacher News: रायपुर। बस्तर के जेडी राकेश गुप्ता के खिलाफ शिक्षकों की नाराजगी आज उग्र हो गई। शिक्षकों ने सड़क पर मार्च निकाला। इसके बाद जेडी ऑफिस का घेराव किया गया। शिक्षकों का कहना था, जेडी खुद कामधाम छोड़ सिर्फ रील बना कर सोशल मीडिया में डालते रहते हैं और शिक्षक के जींस पहनकर आने पर दुर्व्यवहार करते हैं। बता दें, शिक्षकों ने जेडी के कई फोटो और रील सोशल मीडिया में जारी किया, जिसमें वे खुद जींस और रंग-बिरंगे टीशर्ट पहने हुए हैं। और-तो-और उनके जेडी ऑफिस के स्टाफ भी रोज जींस पहनकर आते हैं। शिक्षक नेताओं ने उनके दफ्तर का गु्रप फोटो जारी किया था, जिसमें जेडी के बगल में कई स्टाफ जींस पहने खड़े दिखाई पड़ रहे हैं। इसके खिलाफ शिक्षक संगठनों ने कल ट्वीट कर उन्हें हटाने का अभियान छेड़ा था। सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री से बस्तर के जेडी को हटाने की मांग की थी।

ज्ञातव्य है, 10 अक्टूबर को शिक्षक प्रकाश कुमार नेताम जेडी कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान उनके काले जींस को देखकर जेडी राकेश पांडे भड़क उठे और बोले कि जींस पहनने वालों से मैं बात नहीं करता कहकर शिक्षक को ऑफिस से भगा दिया गया। बताते हैं, 7 अक्टूबर को बस्तर संभाग के संयुक्त संचालक जगदलपुर के द्वारा मीडिल स्कूल मछली विकासखंड, बड़ेराजपुर जिला कोंडागांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रभारी प्रधान अध्यापक व पदस्थ सभी शिक्षकों को लापरवाही बरतने पर नोटिस देकर तीन दिनों के अंदर संयुक्त संचालक कार्यालय में बुलाया गया था। 10 अक्टूबर को स्कूल के शिक्षक प्रकाश कुमार नेताम जेडी कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान उनके काले जींस को देखकर जेडी राकेश पांडे भड़क उठे और बोले कि जींस पहनने वालों से मैं बात नहीं करता कहकर शिक्षक को ऑफिस से भगा दिया गया।

Full View

कई शिक्षक नेताओं ने बयान जारी कर इसे घोर आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि जेडी बस्तर राकेश पाण्डेय शिक्षकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए यह भूल जा रहे हैं कि वह स्वयं अनुशासनहीनता कर रहे हैं। विभाग ने उनकी नियुक्ति शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए की है लेकिन प्रतिदिन ऑडियो और वीडियो के माध्यम से वह शिक्षकों को बेइज्जत करने और खुद को चर्चित करने के प्रयास में लगे हुए हैं वास्तव में यह समझ से परे है की क्या प्रदेश में एकमात्र अधिकारी वही है जो फील्ड पर काम कर रहे हैं और अन्य अधिकारी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं , खास तौर पर उनके वीडियो और वायरल हो रहे ऑडियो को देखकर तो ऐसा ही लगता है।

प्रदीप पाण्डेय का कहना है, जेडी राकेश पाण्डेय प्रतिदिन रील के माध्यम से खुद को चर्चित करने और शिक्षकों का उपहास उड़ाने का कृत्य कर रहे हैं जो कहीं से भी शिक्षकीय गरिमा के अनुरूप नहीं है। दूसरों को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ऐसे अधिकारियों को स्वयं भी सिविल सेवा आचरण अधिनियम का अवलोकन करना चाहिए । एक अधिकारी का प्रतिदिन इस प्रकार का रील बनाना और वायरल करवाना और सोशल मीडिया में चलवाना क्या इस बात का घोतक नहीं है कि वह स्वयं को महिमामंडित करने के अलावा कुछ भी नहीं कर रहे हैं। यह ऐसे अधिकारी है जो अपने साथ वीडियो बनाने वाले पत्रकार लेकर चलते हैं इसी से समझा जा सकता है कि शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के नाम पर उनकी मंशा क्या है। हम मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से अपील करते हैं कि ऐसे अधिकारी के कृत्यों का अवलोकन अवश्य करें कि क्या ऐसे अधिकारी शिक्षा व्यवस्था में सुधार ला सकते हैं या फिर केवल रीलबाजी के जरिए खुद को चर्चित करने का खेल खेल रहे है

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि जेडी के दुर्व्यव्यवहार से आहत शिक्षक प्रकाश कुमार नेताम ने इसकी शिकायत साझा मंच व छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन से की। शिक्षक संघ ने अब इसकी शिकायत केसकाल विधायक नीलकंठ टेकाम से भी की है। साथ ही मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

संजय शर्मा ने कहा... छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि जेडी जब कबीरधाम, जांजगीर, कांकेर, महासमुंद और अन्य जिले में जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य पदों में रहे तो उस दौरान जींस पेंट भी पहनते थे और टी-शर्ट पहनकर कार्यालय में भी बैठते थे। शाला निरीक्षण व विजिट में भी जाते थे। जब वह कपड़ा शालीन माना जा सकता है तो एक प्रशिक्षित शिक्षक के लिए काला पेंट और सफेद शर्ट जो देखने में भी शालीन लग रहा है, वो कैसे आपत्तिजनक हो सकता है?

Similar News