CG Teacher News: चुनाव कार्य के बहाने अटैचमेंट का खेला: सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे शिक्षक

CG Teacher News: शासन के द्वारा शिक्षकों के अटैचमेंट खत्म करने के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद भी रसूखदार शिक्षक अटैचमेंट में है। मुंगेली जिले में अंग्रेजी के शिक्षक पिछले 2 साल से चुनाव ड्यूटी के नाम पर एसडीएम कार्यालय में संलग्न है।

Update: 2025-09-10 05:16 GMT

Chhattisgarh ACB-EOW Raid

CG Teacher News: मुंगेली। एक तरफ शासन स्कूलों में शिक्षकों की कमी खत्म करने के लिए युक्तियुक्तकरण करने और अटैचमेंट समाप्त करने जैसे कई बड़े कदम उठा रहा है पर वहीं दूसरी तरफ शिक्षक अपने रसूख का फायदा उठा किसी न किसी बहाने अब भी अटैचमेंट में जमे हुए हैं। ऐसी ही एक शिकायत सामने आई है जिसमें चुनाव खत्म होने के बाद भी शिक्षक के चुनावी ड्यूटी के नाम से चल रहे संलग्निकरण को समाप्त करने की मांग की गई है।




 


शासन ने शिक्षक विहीन स्कूलों और एकल शिक्षकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया प्रदेश भर में अपनाई। इसके बाद शिक्षकों के अन्य स्कूलों एवं अन्य कार्यालयों में अटैचमेंट खत्म करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य स्तर पर आदेश जारी किया। राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट है कि शैक्षणिक कार्य को छोड़कर किसी भी विभाग या शासकीय कार्यालयों में शिक्षकों का अटैचमेंट नहीं होगा। बावजूद इसके ऐसा ही एक गजब का मामला मुंगेली जिले से सामने आया है। जिसमें चुनाव खत्म होने के 6 माह बाद भी निर्वाचन कार्य के नाम से शिक्षक पढ़ाना छोड़ एसडीएम कार्यालय में अटैच हैं।

मुंगेली कलेक्टर को की गई शिकायत के अनुसार ग्राम घोरपुरा के सभी ग्रामीणों ने बताया है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक प्रवीण साहू पिछले दो वर्षों से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में संलग्न हैं। उनका संलग्नीकरण निर्वाचन कार्य के दौरान किया गया था जबकि निर्वाचन समाप्त हुए 6 माह से अधिक समय बीत चुका है। इस विषय पर पूर्व में भी एक बार जनदर्शन में ग्रामीण शिकायत कर चुके हैं। लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और प्रवीण साहू को संलग्नीकरण से मुक्त नहीं किया गया। प्रवीण साहू अंग्रेजी विषय के शिक्षक हैं इनके ना रहने से बच्चों को अंग्रेजी की पढ़ाई में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया है कि शिक्षा बच्चों के भविष्य की नींव रखनी है क्योंकि विद्यार्थी जीवन दोबारा नहीं आता। यह हमारे गांव के बच्चों के भविष्य का सवाल है। पूर्व माध्यमिक शाला में बच्चों के अनुपात में शिक्षक नहीं है। सचिवालय से भी सलंग्नीकरण समाप्त किया जा चुका है। इसलिए मुंगेली कलेक्टर से ग्रामीणों ने गांव के बच्चों की भविष्य को देखते हुए अंग्रेजी के शिक्षक प्रवीण साहू का संलग्नीकरण समाप्त कर उन्हें स्कूल जाने का आदेश दिया जाए जिससे स्कूल में बच्चों की पढ़ाई लिखाई में कोई बाधा उत्पन्न ना हो।

अटैचमेंट समाप्त नहीं होने पर स्कूल में ताला लगाने और घेराव की चेतावनी:–

ग्रामीणों ने सात दिनों के भीतर शिक्षक का संलग्नीकरण समाप्त नहीं होने की दिशा में स्कूल में ताला लगाने और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। इसकी सभी जिम्मेदारी प्रशासन की रहने की बात कही है।

शासन के आदेश का मजाक

शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण कर शिक्षा गुणवत्ता पर सरकार गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है, लेकिन बार बार शिक्षा विभाग में संलग्नीकरण समाप्ति का आदेश जारी किया जाता है। लेकिन जमीनी हकीकत से कोसों दूर यह आदेश मुंगेली जिला में साहबगिरि के कारण बेआदेश साबित हो रहा है कई शिक्षक निर्वाचन के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सालों से कुर्सी जमाएं बैठे हैं। 

Tags:    

Similar News