CG Teacher News: प्रिंसिपल सस्पेंड: छात्राओं को बेड टच करता था प्रभारी प्राचार्य, DPI ने किया निलंबित

CG Teacher News: लोक शिक्षण संचालनालय DPI ने एक आदेश जारी कर छात्राओ से बेड टच के साथ ही गलत नियत से देखने वाले, मातहत कर्मचारी व शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले शास. हाई स्कूल जोगीपुर दिख कोटा के प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा को निलंबित कर दिया है.

Update: 2025-10-09 13:02 GMT

CG Teacher News: रायपुर. लोक शिक्षण संचालनालय DPI ने एक आदेश जारी कर छात्राओ से बेड टच के साथ ही गलत नियत से देखने वाले, मातहत कर्मचारी व शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले शास. हाई स्कूल जोगीपुर दिख कोटा के प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा को निलंबित कर दिया है.

लोक शिक्षण संचालनालय DPI ने अपने आदेश में लिखा है कि जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर के 29. 09.2025 के अनुसार मनीष वर्मा प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता), शास. हाई स्कूल जोगीपुर दिख कोटा, जिला बिलासपुर के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच उपरांत प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में मनीष वर्मा द्वारा 21.08.2025 को विद्यालय की महिला शिक्षिका से साथ विवाद कर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने, विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को गलत नियत से देखने व स्पर्श करने तथा विद्यालयीन स्टॉफ एवं संकुल क्षेत्रांतर्गत संकुल समन्वयको, प्रधानपाठक, शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करने संबंधी शिकायत प्रथम दृष्टया सही पायी गई है ।

मनीषा वर्मा का उक्त कृत्य अशोभनीय, नैतिक पतन का द्योतक एवं पदीय गरिमा के विपरीत है, जो छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम-3 के विपरीत गंभीर कदाचार है । अतः मनीष वर्मा प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता), शास. हाई स्कूल जोगीपुर वि.खं. कोटा, जिला बिलासपुर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए, इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित कर्मचारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

देखें आदेश 



Tags:    

Similar News