CG Teacher News: 6 साल से अनुपस्थित शिक्षिका बर्खास्त, फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट से खुली पोल

CG Teacher News:सहायक शिक्षिका 6 साल से अधिक समय से सेवा से अनुपस्थित थी। बार-बार स्पष्टीकरण मांगने के बावजूद कोई जवाब शिक्षिका के द्वारा नहीं दिया गया। जब औपचारिक नोटिस भेजा गया तो सहायक शिक्षिका ने बीमार होने का मेडिकल सर्टिफिकेट भेज दिया। जांच में यह फर्जी पाया गया और सहायक शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया।

Update: 2025-08-22 09:23 GMT

CG Teacher News

CG Teacher News: कवर्धा। लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है। सहायक 6 साल से भी अधिक समय से अनुपस्थित थी। नोटिस जारी होने पर बीमारी का बहाना बनाते हुए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट पेश कर दिया। जांच में यह मेडिकल सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया जिसके बाद सहायक शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है।

पूरा मामला पंडरिया ब्लॉक के सोनपुर प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षिका ममता कुमारी साहू से जुड़ा है। प्राथमिक शाला सोनपुर में ममता कुमार साहू की पदस्थापना सहायक शिक्षिका के पद पर थी। जून 2019 में जब शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हुई तब से ममता साहू स्कूल से अनुपस्थित थीं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बार-बार स्पष्टीकरण मांगा गया और 28 अप्रैल 2025 को नोटिस भी जारी किया गया। शिक्षिका ने 26 मई 2025 को बीमारी का बहाना बनाते हुए मेडिकल सर्टिफिकेट पेश किया। यह मेडिकल सर्टिफिकेट जांच में फर्जी पाया गया।

शासकीय नियमों के अनुसार तीन वर्षों से अधिक समय तक अनाधिकृत अनुपस्थिति पर सेवा से बर्खास्तगी का प्रावधान है। इसी के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षिका ममता साहू की बर्खास्तगी आदेश जारी किया है।


Tags:    

Similar News