CG-शिक्षा सचिव ने एससीईआरटी में फहराया झंडा, बोले-राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों का भविष्य सवारना होगा...

Update: 2024-01-26 09:07 GMT

रायपुरl गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिध्दार्थ कोमल सिंह परदेशी ने एससीईआरटी में झंडा फहराया lइस अवसर पर समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक संजीव कुमार झा अतिरिक्त संचालक जे पी रथ , के सी काबरा शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो पुष्पा किस्पोट्टा, बीएड कॉलेज के शिक्षक छात्र सहित स्कूल शिक्षा विभाग के विभिन्न निकायों के अधिकारी गण उपस्थित थेl

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा सचिव परदेसी ने कहा कि हर वर्ष हम लोग गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं दोनों में बहुत ही फर्क है हमारा संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान माना जाता है जिसको बनाने में जिसको बनाने में हमारे लोगों का परिश्रम लगा है हम उस संविधान के बारे में बात करें तो हर व्यक्ति अपने अधिकार के बारे में बात करता है लोग न्यायालय जाते हैं हमारे कार्यालय में आते हैं और बोलते हैं कि हमारे अधिकारों का हनन हो रहा है तो उसका तो हमें पालन करना ही है परंतु एक चीज भूल जाते हैं इस संविधान में हमारा कर्तव्य भी उल्लेखित है वह कर्तव्य हम लोग कर रहे हैं कि नहीं कर रहे हैं इसकी चर्चा लोग नहीं करते कई कर्तव्य है जैसे की स्वच्छता का ध्यान रखें देश को अच्छा विकसित करें इसमें हमारा भी योगदान है उसकी लोग चर्चा नहीं करते हैं उसके प्रति हमें लोगों को जागरूक करना है और हमारे बच्चों को भी जागरूक करना है

परदेसी ने आगे कहा कि जैसे ही भारत सरकार की एक बैठक में चर्चा हुई थी कि शिक्षा विभाग में नई शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत नए-नए पाठ्यक्रम है उसे कैसे लागू करना है एक बात बताई गई जिसको मैं मानता भी हूं शिक्षा विभाग का केंद्र बिंदु एससीईआरटी है जिसके माध्यम से ही हम लोग शिक्षकों को शिक्षा देते हैं जो हमारे बच्चों को आगे आने वाली पीढ़ी को अच्छी शिक्षा दे सके एससीईआरटी पूरे शिक्षा विभाग का केंद्र बिंदु है इसे और सुदृढ़ और मजबूत बनाना है l

उन्होंने कहा कि दो-तीन ही प्रोफेशन है जिनको समाज भगवान से कम नहीं मानता है एक होता है डॉक्टर जिसको कितना भी बड़ा व्यक्ति हो खड़ा होकर प्रणाम ही करता है जो किसी का जीवन बचाता है दूसरा होता है शिक्षक चाहे जितना भी बड़ा व्यक्ति हो जितना भी छोटा हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसका बच्चा एक अच्छे से अच्छे शिक्षक के पास शिक्षा ले और आगे चलकर अपने परिवार और देश का नाम आगे बढ़ाएं यह एक महत्वपूर्ण विभाग है आप सभी लोग जानते हैं क्योंकि आप इनके हिस्सा है और आने वाली पीढ़ी है उसे आप ही बनाएंगे आज हम लोग यहां पर जितने भी लोग बैठे हैं यदि आंख बंद करके सोचेंगे तो कोई ना कोई एक शिक्षक जरूर याद आएंगे जिनकी वजह से हम लोग आज इस मुकाम में पहुंचे हैं चाहे वह प्रायमरी मिडिल या हायर सेकेंडरी का हो किसी न किसी शिक्षक का आपका भविष्य बनाने में योगदान होता है इसे हमें नहीं भूलना चाहिए

हम लोग आगे बढ़े विकसित भारत की यात्रा पूरे देश में चली है और उसका संकल्प है कि पूरे देश को विकसित बनाना और हमारा देश उसे रूप में आगे बढ़ रहा है और आप लोगों के माध्यम से हम आगे बढ़ते रहे बच्चों का भविष्य आगे बढ़ाएं उन्होंने अंत में कहा कि मैं इतना ही कहूंगा कि हम शिक्षा विभाग के लोग टीम में कार्य करें मैंने पहले दिन ही बताया था की हम लोग मिलकर कार्य करेंगे और यह नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम बनाना है यह पाठ्यक्रम आने वाले कई वर्षों तक लागू रहेगा और बच्चों का भविष्य बनाएगा देश का भविष्य बनाएगा

कार्यक्रम को समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक संजीव कुमार झा एससीईआरटी के अतिरिक्त संचालक जयप्रकाश रथ व समग्र के अतिरिक्त मिशन संचालक के सी काबरा ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन स्टेट मीडिया सेंटर के नोडल अधिकारी प्रशांत पांडेय ने व आभार प्रदर्शन उपसंचालक पुष्पा किस्पोट्टा ने किया l

Tags:    

Similar News