CG School News: एकल शिक्षकीय और शिक्षक विहीन स्कूलों को भरने का मौका...सुधर सकती है बस्तर और सरगुजा संभाग में शिक्षा की स्थिति
CG School News: लोक शिक्षण संचालनालय के फैसले के बाद अब यह तय हो गया है कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर ही डीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को बस्तर और सरगुजा संभाग में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति मिल जाएगी ।
CG School News: रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय के फैसले के बाद अब यह तय हो गया है कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर ही डीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को बस्तर और सरगुजा संभाग में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति मिल जाएगी। डीपीआई के पत्र के बाद बस्तर और सरगुजा संभाग के जिला शिक्षा अधिकारियों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है एक तरफ जहां बीएड डिग्री धारी शिक्षकों को नोटिस देकर नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ डी.एड डिग्री धारी शिक्षकों को नियुक्ति मिलेगी जिनकी संख्या 2855 है।
एकल शिक्षकीय और शिक्षक विहीन स्कूलों में सरकार कर सकती है पदस्थापना
सरकार के सामने यह मजबूरी है कि वह डीएड अभ्यर्थियों को कोर्ट के निर्णय के तहत नियुक्ति दे लेकिन ऐसी बाध्यता नहीं है कि जिन स्कूलों से शिक्षक निकाले जाएंगे उन्हें स्कूलों में पदस्थापना दी जाए। ऐसे में सरकार पिछले सरकार की गलतियों को सुधार कर शिक्षा व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन ला सकती है दरअसल पिछली सरकार में जब नए शिक्षकों की पदस्थापना हुई तो जो निर्देश जारी हुए थे उसके उलट नए शिक्षकों को उन स्कूलों में पदस्थ कर दिया गया जहां पर पहले से पर्याप्त मात्रा में शिक्षक थे जबकि विभागीय नियमानुसार उन्हें एकल शिक्षकीय और शिक्षक विहीन स्कूलों में पदस्थापना दी जानी थी और यही वजह है कि जब युक्तियुक्तकरण की बात आई और नए शिक्षकों को राहत देने का प्रावधान किया गया तो पहले से शिक्षा विभाग में मौजूद शिक्षकों ने इसे लेकर कड़ा विरोध किया और उन्होंने सीधे तौर पर यह बात कही कि विभाग की गलती के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है यदि विभाग ने सही तरीके से पदस्थापना दी होती तो युक्तियुक्तकरण वाली समस्या खड़ी ही नहीं होती और पुराने शिक्षकों की यह बात 100% सही थी।
मामला चाहे पदोन्नति का रहा हो या नई भर्ती का पदस्थापना देने में जमकर गड़बड़ी की गई, अब सरकार के पास मौका है कि वह पिछले सरकार की गड़बड़ी को सुधार कर बस्तर और सरगुजा संभाग के उन स्कूलों में पदस्थापना दे जिन स्कूलों में वास्तव में शिक्षकों की आवश्यकता है, इससे पूरे बस्तर और सरगुजा संभाग की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में सुधार आ सकता है। अब देखना होगा कि शासन शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ऐसी पहल करती है या फिर पहले से हुई गलती को पुनः दोहराती है।