CG RTE Lottery: 6945 स्कूलों की 8166 सीटों के लिए निकली अंतिम लॉटरी, 30 हजार से ज्यादा आवेदन
CG RTE Lottery: RTE पोर्टल के माध्यम से निशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत सत्र 2025-2026 में बच्चों के प्रवेश हेतु लाटरी निकाली गई। देखें प्रदेशभर के स्कूलों की सूची-
CG RTE Lottery
CG RTE Lottery: रायपुर। पोर्टल के माध्यम से निशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत सत्र 2025-2026 में बच्चों के प्रवेश हेतु तीसरे एवं अंतिम चरण की लॉटरी आज डी DPI लोक शिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर में निकाली गई।
सभी 33 जिलों के 6945 स्कूलों की कुल 8166 सीटों के लिए लॉटरी प्रक्रिया आज किया गया 33 जिलों में कुल आवेदन 30768 प्राप्त हुए थे।
प्रथम चरण की लॉटरी में संचालक लोक शिक्षण ऋतुराज रघुवंशी, उप संचालक आशुतोष चौरे, नायक तथा लोक शिक्षण सं संचालनालय के आर.टी.ई. सेल समेत प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के राजीव गुप्ता, पालक एवं पालक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।