CG Road Accident: CG में तेज रफ्तार वाहनों ने मवेशियों को कुचला, गर्भवती गाय समेत 16 गायों की मौत, पेट फटने से बछड़ा आया बाहर

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बिलासपुर और दुर्ग में 16 मवेशियों की मौत हुई है. तेज रफ्तार वाहनों ने सड़क पर बैठे गायों के झूंड को कुचल दिया. जिसमे 16 गायों की दर्दनाक मौत हो गयी.

Update: 2025-09-17 05:52 GMT

CG Road Accident

CG Road Accident: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बिलासपुर और दुर्ग में 16 मवेशियों की मौत हुई है. तेज रफ्तार वाहनों ने सड़क पर बैठे गायों के झूंड को कुचल दिया. जिसमे 16 गायों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृत गायों में गर्भवती गाय भी शामिल थी. हादसे में गर्भवती गाय का पेट फट गया जिससे बछड़ा बाहर आ गया. 

बिलासपुर में गर्भवती गाय समेत 8 गाय की मौत

पहली घटना बिलासपुर की है. बिलासपुर में गर्भवती गाय समेत 8 गाय की जान चली गई. हादसा कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरी स्थित सीमा फ्यूल्स के पास बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर हुआ है. मंगलवार की रात हादसा हुआ है. बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर बड़ी संख्या में मवेशियों की झुंड बैठी हुई थी. इसी बीच एक तेज रफ़्तार ट्रक आया और मवेशियों को कुचल दिया. 

यह हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसमे 8 गाय की जान चली गई. मृत मवेशियों में एक गर्भवती गाय भी शामिल थी. हादसे के बाद गर्भवती गाय का पेट फट गया और उसका बछड़ा बाहर निकल गया. वही, कई मवेशी बुरी तरह घायल हो गए. आसपास के लोगों गौ सेवकों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद गौ सेवकों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची. घटना से नाराज गौ सेवकों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे. जिससे हैवेजाम हो गया और आवागमन बंद हो गया. जिसके के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत करवाया. पुलिस कारवाई का आश्वासन दिया है.

 दुर्ग आठ गाय की गयी जान

दूसरी घटना, दुर्ग जिले की है. दुर्ग जिले में भी आठ गाय की जान गयी है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जिले के बाफना टोल प्लाजा के पास 16 सितंबर की रात को हादसा हुआ है. राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रहे एक तेज रफ़्तार कंटेनर ने सड़क किनारे चल रही 8 गायों को कुचल दिया. जिससे उनकी मौत हो गयी. इसकी सूचना आसपास के लोगों ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी को दी. जिसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे और कंटेनर चालक को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बताया जा रहा है ड्राइवर नशे की हालत में था. फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है, 



Tags:    

Similar News