CG रिश्वतखोर दो अधिकारी सस्पेंडः अनापत्ति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 35 हजार की रिश्वत लेते सहायक संचालक और सहायक मानचित्रकार गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई
CG ACB Action: एसीबी की टीम ने नगर तथा ग्राम निवेश विभाग अम्बिकापुर के सहायक संचालक एवं सहायक मानचित्रकार को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया।
CG ACB Action अंबिकापुर। एसीबी की टीम ने नगर तथा ग्राम निवेश विभाग अम्बिकापुर के सहायक संचालक एवं सहायक मानचित्रकार को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया। इस मामले में दोनों आधिकारी को सस्पेंड भी कर दिया गया है।
दरअसल, पीड़ित वसीम बारी ग्राम मोमिनपुर अम्बिकापुर के समधी ने भूमि का औधोगिक प्रयोजन के लिए भूमि डायवर्सन हेतु अनुविभागिय अधिकारी वाड्र्फनगर के पास आवेदन किया था। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय अम्बिकापुर में भेजा गया था। जहां सहायक संचालक बालकृष्ण चौहान एवं सहायक मानचित्रकार निलेश्वर कुमार ध्रुव द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 35,000 रूपये रिश्वत के रूप में मांग की गई।
प्रार्थीगण रिश्वत नहीं देता चाहते थे, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहते थे। अतः एन्टी करप्शन ब्यूरो, अम्बिकापुर के कार्यालय में प्रार्थी मो० वसीम बारी द्वारा शिकायत प्रस्तुत की गई थी। ब्यूरो द्वारा शिकायत के सत्यापन पश्चात आज टीम तैयार कर कार्यालय नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय अम्बिकापुर में ट्रेप की कार्रवाई की गई। सहायक संचालक बालकृष्ण चौहान एवं सहायक मानचित्रकार निलेश्वर कुमार ध्रुव को रिश्वती रकम 35,000 रूपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई।
संचालक नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा सहायक संचालक (सर्वे) बालकृष्ण चौहान एवं नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय अंबिकापुर के सहायक मानचित्रकार नीलेश्वर कुमार ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
नीचे देखें निलंबन आदेश...