CG Principal Posting: CG प्राचार्य पोस्टिंग ब्रेकिंग: स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया 'E' संवर्ग के प्राचार्य पोस्टिंग का आदेश, देखिए आर्डर....

CG Principal Posting: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग(Chhattisgarh School Education Department) ने 'E' संवर्ग के प्राचार्य पोस्टिंग का आदेश जारी किया है.

Update: 2025-11-27 05:29 GMT

CG Principal Posting

CG Principal Posting News: छत्तीसगढ़ से प्राचार्य पोस्टिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बड़े पैमाने पर प्राचार्य की पोस्टिंग की गयी है.100 प्राचार्य को पोस्टिंग दी गयी है. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग (Chhattisgarh School Education Department) ने 'E' संवर्ग के प्राचार्य पोस्टिंग का आदेश जारी किया है. इस सम्बन्ध में लिस्ट जारी कर दी गयी है.

जारी लिस्ट के अनुसार, राज्य शासन के द्वारा 30 अप्रैल 2025 को ई संवर्ग के 1478 व्याख्याता / व्याख्याता (एलबी) एवं प्रधानपाठक (पू.मा.शाला) को प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पद पर पदोन्नत किया गया था. शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग के बाद यह लिस्ट जारी की है. सूची में पदोन्नत प्राचार्यों को 07 दिवस के भीतर अपनी नवीन पदांकित संस्था में कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा. नीचे देखिये पूरी लिस्ट... 

प्रिंसिपल पोस्टिंग सूची - CG Principal Posting List



Tags:    

Similar News