CG Police Bharti: आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मामले में 3 कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ाने मशीनों से की छेड़छाड़
CG Police Bharti: आरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अलग-अलग इवेंट में अनुचित तरीके से नंबर बढ़ाने वाले कंपनी के तीन स्थानीय कंप्यूटर आपरेटरों को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
CG Police Bharti: राजनांदगांव। आरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अलग-अलग इवेंट में अनुचित तरीके से नंबर बढ़ाने वाले कंपनी के तीन स्थानीय कंप्यूटर आपरेटरों को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। मामले में अबतक 14 की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें सात पुलिसकर्मी, पांच कंपनी के कर्मचारी और दो महिला अभ्यर्थी शामिल है। गुरुवार को जेल भेजे गए कंप्यूटर आपरेटरों को कंपनी ने दैनिक मानदेय में रखा था। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद जिन-जिन पुलिसकर्मी और कंपनी के कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा किया है उनमें हड़कंप मचा हुआ है।
मोबाइल चैटिंग से खुला राज
पुलिस इस मामले में संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर ही है।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग मेसेज एवं गवाहों के बयान व अन्य साक्ष्य सबूत इकट्ठा किया गया। डिजिटल साक्ष्य और संदेहियों से पूछताछ में आरोपी कंप्यूटर आपरेटर बालोद देवरी निवासी 23 वर्षीय फवेंद्र चनाप, मोतीपुर निवासी 23 वर्षीय विशाल यादव, तुलसीपुर निवासी 25 वर्षीय यशवंत उइके ने नंबर बढ़ाना स्वीकार किया। तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
डेटा देने में सुस्ती
राजनांदगांव रेंज की पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा और गड़बड़ी उजागर होने के बाद रेंज की भर्ती को रद्द कर दिया है । पुलिस प्रशासन ने कंपनी को अभ्यार्थियों का वास्तविक डेटा देने कहा है। लेकिन कंपनी सप्ताहभर का ही डेटा उपलब्ध करा पाई है। डेटा देने की गति काफी धीमी है। यहीं कारण है कि जांच धीरे धीरे हो रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया मामले में अभी और गिरफ्तारी होगी।