CG Poisonous Liquor: छत्तीसगढ़ में शराब पीने से 2 लोगों की मौत, पहले बेहोश हुए, फिर तड़प तड़प कर गई जान

CG Poisonous Liquor: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले बड़ी खबर सामने आ रही है. शराब पीने से दो युवकों की मौत हो (Sakti liquor News) गई है. शराब पीने के कुछ समय बाद ही दोनों की तबीयत बिगड़ गई और वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. फिर कुछ ही देर में उनकी मौत हो गयी.

Update: 2025-09-16 04:27 GMT

CG Poisonous Liquor: सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले बड़ी खबर सामने आ रही है. शराब पीने से दो युवकों की मौत हो (Sakti liquor News) गई है. शराब पीने के कुछ समय बाद ही दोनों की तबीयत बिगड़ गई और वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. फिर कुछ ही देर में उनकी मौत हो गयी. 

जहरीली शराब पीने से मौत

मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव का है. मृतक की पहचान मनोज कश्यप और सूरज यादव के रूप में हुई है. सोमवार को मनोज कश्यप और सूरज यादव गाँव की शराब पीने से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक़, दोनों ने शराब पी थी. शराब पीने के बाद धीरे धीरे उनकी तबियत बिगड़ने लगी. 

सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे मनोज कश्यप और सूरज यादव बेहोश हो गए. जैसे ही आसपास के लोगों ने उन्हें देखा इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया. उन्हें सारंगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. 

जांच में जुटी पुलिस

इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही सारंगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है प्राथमिक जांच में पता चला जहरीली शराब पीने से मौत हुई है हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.  

 7 लोगों की हुई थी मौत

बता दें, जहरीली शराब पीने से मौत होने की यह पहली घटना नहीं है फरवरी माह में महुआ शराब पीने से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी में 7 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग बीमार हो गए थे. 

Tags:    

Similar News