CG Open School Result 2024: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वितीय मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी, 12वी में 45 और 10वी में 27.65 फीसदी बच्चे पास

CG Open School Result 2024: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। 10 से 28 अगस्त तक 10वीं 12वीं की तिथि मुख्य परीक्षा हुई थी।

Update: 2024-09-25 04:53 GMT

CG Open School Result 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं की द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार को जारी कर दिए गए। अगस्त में हुई ओपन स्कूल की परीक्षा में हाई स्कूल में 27.65 फीसदी विद्यार्थी ही सफलता हासिल कर पाए हैं। वहीं, 12वीं में 45.48 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। वही असफल विद्यार्थियों के लिए नवंबर में तृतीय मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

अगस्त में दूसरी बार ओपन स्कूल की परीक्षा प्रदेशभर के 76 सेंटरों में आयोजित की गई थी। 10वीं की परीक्षा में कुल 17039 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें 15603 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से कुल 4315 विद्याथियों ने सफलता हासिल की है। परिणाम 27.65 फीसदी रहा।

12वीं की परीक्षा के लिए कुल 15687 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 14673 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 13029 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी हुआ। इसमें से कुल 5926 यानी 45.48 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। परीक्षार्थी अपना परिणाम ओपन स्कूल की वेबसाइट पर देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। असफल परीक्षार्थी आगामी नवंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन फार्म अपने अध्ययन केंद्र में जमा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। ओपन स्कूल ने 10वीं और बारहवीं की परीक्षा 10 से 28 अगस्त तक आयोजित की थी।

नवंबर में होगी तृतीय मुख्य परीक्षा

असफल विद्यार्थियों के लिए तृतीय मुख्य परीक्षा नवंबर मे आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 5 अक्टूबर तक आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन ऑनलाइन पद्धति और अध्ययन केंद्रों के माध्यम से भरे जाएंगे।

Tags:    

Similar News