CG Officers-Employees Federation: छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की, पांच सूत्रीय मांगें रखीं

CG Officers-Employees Federation: रायपुर. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की।

Update: 2025-03-09 16:55 GMT

CG Officers-Employees Federation: रायपुर. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा ने इस मौके पर वेतन विसंगति दूर करने, चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान दिलाने, लंबित महंगाई भत्ते का एरियर्स का भुगतान सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने होली से पहले अधिकारी-कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस मौके पर मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों के संबंध में 5 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा।

प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा ने बताया कि ज्ञापन में  जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्ते का एरियर भविष्य निधि खाते में समायोजित करने की मांग की गई है। इसी प्रकार विभिन्न संवर्गों के वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दों के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने शासकीय सेवकों को चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान क्रमशः 8, 16, 24 एवं 32 वर्षों की सेवा पर प्रदान करने मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में अर्जित अवकाश का नगदीकरण 300 दिवस करने की मांग की गई।



 श्री कमल वर्मा ने बताया कि शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों के लिए राज्य के मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों से कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की मांग भी की गई है। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में श्री बी.पी.शर्मा,श्री चंद्रशेखर तिवारी, श्री सतीश मिश्रा,श्री पंकज पांडेय, श्री राजेश चटर्जी, श्री सत्येंद्र देवांगन, श्री अजीत दुबे,श्री जय कुमार साहू,श्रीमती ऋतु परिहार,श्री उमेश मुदलियार,श्री राजेंद्र चंद्राकर,श्री पीतांबर पटेल,और श्री संतोष कुमार वर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News