CG Nursing Admission: बीएससी नर्सिंग की रिक्त सीटों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए दोबारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प खुला

CG Nursing Admission: बीएससी नर्सिंग की रिक्त सीटों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए दोबारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प दुबारा खोला गया है। आज से 22 नवंबर तक इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Update: 2025-11-17 10:21 GMT

CG Nursing Admission: Raipur रायपुर। बीएससी नर्सिंग के रिक्त सीटों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प दोबारा खुल गया है। भारतीय उपचर्या परिषद नई दिल्ली के नोटिफिकेशन द्वारा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि में वृद्धि कर 30 नवंबर 2025 कर दिया गया है। जिसके चलते प्रदेश के शासकीय और निजी नर्सिंग महाविद्यालयों में संचालित बीएससी नर्सिंग महाविद्यालयों में संचालित बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों के रिक्त सीटों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से नया ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट में आमंत्रित किए गए है।

ऑनलाइन आवेदन आज 17 नवंबर सुबह 11:00 बजे से शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी www.cgdme.in में 22 नवंबर की रात 23:59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मेरिट लिस्ट 23 नवंबर को जारी की जाएगी। फिर 23 से 25 नवंबर तक संस्था स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी दस्तावेजों को उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए है। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि होने पर ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक एक हजार रुपए शुल्क के साथ एडिट का ऑप्शन भी रहेगा।



Tags:    

Similar News