CG निलंबन ब्रेकिंगः बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिल एग्जाम में सामूहिक नकल कराना लेक्चरर को पड़ा भारी, DPI ने किया सस्पेंड

Update: 2024-03-19 13:12 GMT

एनपीजी न्यूज

सूरजपुर। दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में नकल कराना व्याख्याता को महंगा पड़ गया। डीपीआई दिव्या मिश्रा ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। मामला सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक के हायर सेकेंड्री स्कूल बडसरा का है।

डीपीआई के निलंबन आदेश के मुताबिक बडसरा स्कूल में 13 मार्च को दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा का प्रैक्टिकल परीक्षा चल रही थी। इसमें विद्यार्थी सरेआम पुराने प्रैक्टिल कॉपी सामने रखकर नकल कर रहे थे। परीक्षक थे व्याख्याता अरविंद राजवाड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। स्कूल शि़क्षा विभाग के अधिकारियों ने वीडियो की जांच कराई तो मामला सही निकला। व्याख्याता अरबिंद राजवाड़े ने स्वीकार किया कि वे नकल करा रहे थे। डीपीआई ने इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय सूरजपुर रहेगा।

Tags:    

Similar News