CG News: युवक ने चलती बाइक पर दिखाया जानलेवा स्टंट, वीडियो वायरल होने पर हिरोपंती पड़ी भारी, कान पकड़कर बोला-स्टंट करना पाप है...

CG News: जानलेवा स्टंट कर वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करने वाले एक युवक को पुलिस जमकर सबक सिखाया। युवक ने कान पकड़कर मांफी भी मांगी, इसके बाद भी पुलिस ने हीरोपंती दिखाने वाले युवक का तगड़ा चालान काट दिया।

Update: 2025-01-13 07:36 GMT

CG News: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में खतरनाक बाइक स्टंट कर रील बनाने वाले एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी का तगड़ा चालान भी काटा और न सिर्फ चालान बल्कि युवक ने कान पकड़ कर माफी भी मांगी कि वह आगे से ऐसा नहीं करेगा।

दरअसल, राजनांदगांव पुलिस को सोशल मीडिया में एक वीडियो मिला था, जो काफी वायरल हो रहा था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक के सामने व पीछे के चक्के को हवा में उठाकर जानलेवा स्टंट कर रहा है। इस दौरान हल्की सी चूक में उसकी जान भी जा सकती थी। वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि युवक का नाम करन नागपुरिया पिता ओमप्रकाश नागपुरिया (21) वर्ष निवासी दीनदयाल काॅलोनी चिखली है।

युवक ने 11 व 12 जनवरी को महाराणा प्रताप चौक से आरके नगर चौक तक खतरनाक तरीके से बाइक में स्टंट किया था। साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया। पुलिस की टीम ने 12 जनवरी को युवक को पकड़कर उसे थाने लाया। यहां युवक को सबक सिखाते हुए दोबारा ऐसा नहीं करने की सलाह दी। युवक ने भी कान पकड़कर पुलिस से माफी मांगी व ऐसा दोबारा नहीं करने की बात कही।

थाना बंसतपुर में युवक के खिलाफ व्हीकल एक्ट की धारा 184, बिना हेलमेट धारा 194 (घ), तेज गति से वाहन चलाने की धारा 183 (१) (क), बिना नंबर धारा 50 (2), मौके पर कागजात पेश नहीं करने पर 130 3/177 के तहत कार्रवाई कर 4100 रूपये जुर्माना वसूला गया।

Tags:    

Similar News