CG News: छत्तीसगढ़ के नौनीहालों का भविष्य खतरे में, शराब पीकर स्कूल में सोता मिला हेड मास्टर, नशे में धुत प्रधान पाठक को ना पीएम का नाम पता है ना सीएम का, मासूमों की पढ़ाई बनी मजाक
CG News: शराबी प्रधान पाठक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल आते हैं और यहां बच्चों को पढ़ाना छोड़ सोए रहते हैं। शराबी प्रधान पाठक को ना तो प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम पता है और ना ही देश के प्रधानमंत्री का। ऐसे में नौनिहालों का भविष्य किस तरह गढ़ा जा रहा है यह चिंता का विषय है।
CG News
CG News: कोरबा। कोरबा जिले के करतला ब्लॉक में शराबी प्रधान पाठक का मामला सामने आया है।। शासकीय प्राथमिक शाला परसभा हटा के प्रधान पाठक चंद्रपाल पैकरा स्कूल में शराब के नशे में जाते हैं और बच्चों को पढ़ाना छोड़ सोए रहते हैं। स्कूल पहुंचे कुछ मीडिया कर्मियों को प्रधान पाठक शराब के नशे में सोए हुए मिले।
कोरबा जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जरवे में शासकीय प्राथमिक शाला परसभा हटा में प्रधान पाठक के पद पर चंद्रपाल पैकरा पदस्थ हैं। इस स्कूल में कुल 46 बच्चे है,जिन्हें दो कक्षाओं में बैठाया जाता है। यहां प्रधान पाठक के अलावा एक अन्य शिक्षक देव प्रसाद बर्मन पदस्थ हैं।
इस स्कूल में जब मीडिया कर्मियों की टीम पहुंची तब एक क्लास में शिक्षक देव प्रसाद बर्मन बच्चों को पढ़ाते मिले वहीं दूसरे क्लास में बच्चे मस्ती करते हुए पाए गए। यहां पढ़ाना छोड़ प्रधान पाठक अपने कार्यालय में नशे की हालत में धुत्त होकर खर्राटे मारते हुए सो रहे थे। उन्हें दो चार बार उठाने की कोशिश करने पर भी वह नहीं उठे।
काफी कोशिशें के बाद जब शराबी प्रधान पाठक चंद्रपाल पैकरा की नींद खुली तो भी वह नशे में नजर आए। उनसे जब पूछा गया तो वह ना तो प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम बता पाए और ना ही देश के प्रधानमंत्री का। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बच्चों को किस प्रकार की शिक्षा देते होंगे और शिक्षा का स्तर स्कूल में क्या होगा? बहरहाल जब मोटी तनख्वाह पाने वाले शिक्षक बच्चों का भविष्य गढ़ना छोड़ नशे की हालत में रहेंगे तो नौनिहालों का भविष्य क्या होगा यह समझा जा सकता है।