CG News: राजधानी के उद्योगपती पर पांच परिवारों की जमीन हड़पने का आरोप: विधायक मंडावी ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Udyogpati Ne Hadapi Jamin: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पांच परिवारों ने रायपुर के उद्योगपती पर कथित तौर पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। विधायक विक्रम मंडावी ने इसे सुनियोजित धोखाधड़ी बताया है। साथ ही सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Update: 2025-10-30 10:21 GMT

CG News

Udyogpati Ne Hadapi Jamin: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पांच परिवारों ने रायपुर के उद्योगपती पर कथित तौर पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। विधायक विक्रम मंडावी ने इसे सुनियोजित धोखाधड़ी बताया है। साथ ही सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। 

विधायक विक्रम मंडावी ने की प्रेस वार्ता

विधायक विक्रम मंडावी ने इस मामले में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सलवा जुडूम के दौरान विस्थापित हुए पांच परिवारों की पैतृक जमीन रायपुर के उद्योगपती ने सुनियोजित तरीके से हड़प लिया। इस मामले में उन्होंने सरकार से उच्च स्तरीय जांच के लिए समिति गठित करने की मांग की है।  

उद्योगपती ने चोरी-छिपे बेच दिया 127 एकड़ पैतृक जमीन

विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि अबुझमाड़ क्षेत्र से लगे धर्मा, छोटेपल्ली और मरकापाल गांव के ग्रामीण जब सलवा जुडूम के दौरान भैरमगढ़ राहत शिवर में रह रहे थे, तभी रायपुर के उद्योगपती महेंद्र गोयनका ने उनकी 127 एकड़ पैतृक जमीन को अपने नाम करके चोरी-छिपे बेच दिया। ग्रामीणों को इसकी जानकारी तब हुई जब वह अपने गांव लौटने की तैयारी कर रहे थे। 

उच्च स्तरीय जांच के लिए समिति गठित करने की मांग

बताया जा रहा है कि जिन परिवारों के साथ धोखाधड़ी हुई है, उसमें चेतन नाग का 12 एकड़, घस्सु राम का 29 एकड़, पीला राम का 18 एकड़, लदेरी सेठिया का  40 एकड़ और बीरबल का 10 एकड़ जमीन शामिल है।  इस मामले में विधायक विक्रम मंडावी ने सरकार से उच्च स्तरीय जांच के लिए समिति गठित करने और उनकी जमीन वापस करने की मांग की है।  



 


Similar News