CG News: राजधानी में बैंक में डकैती की कोशिश, खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे चोर

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद है. उन्हें न पुलिस का डर है और न कानून का. बेखौफ होकर वारदातों को वारदाततों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में रायपुर के बैंक में डकैती की कोशिश की घटना सामने आयी है.

Update: 2025-09-01 07:53 GMT

CG Crime News

CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद है. उन्हें न पुलिस का डर है और न कानून का. बेखौफ होकर वारदातों को वारदाततों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में रायपुर के बैंक में डकैती की कोशिश की घटना सामने आयी है.  

घटना राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के जोरा की है. जोरा स्थित यूको बैंक में घटना हुई है. रविवार की रात चोरों ने यूको बैंक में चोरी की कोशिश की. चोर खिड़की का  कांच तोड़कर बैंक के अंदर घुस गए. वो गैस कटर और सिलेंडर लेकर घुसे. इतना ही नहीं उन्होंने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की केबल को भी काट दिया. 

उन्हने गैस कटर से काफी देर लॉकर को तोड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इसी बीच आसपास के लोगो को बैंक से धुआं निकलते दिखा. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची लेकिन सायरन की आवाज सुनकर चोर भाग निकले. बैंक मैनेजर को भी बुलाया गया. 

जब बैंक खोला गया तो सामान अस्त व्यस्त पड़े हुए थे. सीसीटीवी कैमरों की केबल को भी कटा हुआ था. खिड़कियां टूटी हुई थी. बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है. 

Tags:    

Similar News