CG Crime News: खुद को अविवाहित बताकर युवती का किया शोषण, पीड़िता का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले असिस्टेंट डायरेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर जिला पंचायत में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ आरोपी दिग्विजय दास महंत ने खुद को अविवाहित बताकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया और उसका पिछले तीन सालों से शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण कर रहा था। पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-06-28 12:46 GMT

Dhamtari Crime News

जांजगीर। खुद को अविवाहित बताकर शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाले अफसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जिला पंचायत जांजगीर में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है और वह पूर्व से विवाहित है। पर उसने युवती को फोन से बात कर अपने प्रेम जाल में फंसाया और खुद को अविवाहित बता शादी का झांसा देकर 3 सालों से शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती को जब सच्चाई पता चली तो उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने अपराध कायम कर चंद घंटों के अंदर आरोपी असिस्टेंट डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दिग्विजय दास महंत (37) निवासी कृषि उपज मंडी रोड मोहलाईनभाठा थाना कटघोरा जिला कोरबा का रहने वाला है। वह जिला पंचायत जांजगीर में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है। उसने एक युवती से जान पहचान बना कर मोबाइल से बातचीत करने लगा और पहले दोस्ती की। दोस्ती करने के बाद धीरे-धीरे बात करते हुए उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। आरोपी असिस्टेंट डायरेक्टर दिग्विजय दास महंत ने खुद को अविवाहित बता युवती को शादी करने का भरोसा दिलाया। फिर शादी करने का आश्वासन दे पिछले 3 सालों से उसका यौन शोषण कर रहा था।

युवती के द्वारा बार-बार शादी की बात करने पर वह किसी न किसी बहाने टाल देता था। जब युवती ने अपने स्तर पर पता किया तो पता चला कि असिस्टेंट डायरेक्टर पूर्व से ही शादीशुदा है और उसे झूठे सपने दिखाकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। युवती के द्वारा इस संबंध में बात करने पर आरोपी असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया कि संबंध बनाने के दौरान उसने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना रखा है और कहीं भी मुंह खोलने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था और चुपचाप जैसा चल रहा है वैसा चलने देने की बात कहता था। पीड़िता को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुलाकर उसे संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था ।

परेशान होकर पीड़िता ने कोतवाली थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई। थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर एफआईआर दर्ज की और एफआईआर होने के चंद घंटों में ही आरोपी दिग्विजय दास महंत जो जिला पंचायत जांजगीर में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Tags:    

Similar News