CG News: हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी से गिराने के लिए रखा पत्थर, आरोपी हुआ गिरफ्तार...
CG News: हीराकुंड एक्सप्रेस जिस ट्रैक से गुजरने वाली थी उसमे बोल्डर रख दिए गए। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। वही ट्रैक पर पत्थर रखने वाले एक आरोपी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
GPM जीपीएम। कटनी रूट पर चलने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस को पटरी से डिरेल करने के लिए तीन जगहों पर बोल्डर और नाली में रखने वाला स्लैब रख दिया गया। ट्रेन के लोको पायलट ने दूर से ही देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। जिससे बड़ी घटना होते होते टल गई।
बिलासपुर से कटनी के रूट पर हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 20807 चलती है। 29 दिसंबर की रात साढ़े 12 बजे जब ट्रेन भनवारटंक –खोडरी के बीच अप लाईन में पहुंचने वाली थी तो यहां स्थित बोगदा ( टनल) में रेल की पटरियों के बीच बोल्डर और नाली ढकने वाला स्लैब रखा मिला। इसे देख कर ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। जिसके चलते बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते बची।
इसके बाद काफी टाइम तक हीराकुंड एक्सप्रेस के अलावा इस ट्रैक से गुजरने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस और रीवा एक्सप्रेस भी खड़ी रही। पटरी से अवरोध हटा ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
मामले में आरपीएफ ने तफ्तीश के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी घटना के समय ट्रैक के पास खड़ा था। ड्राइवर की शिनाख्ति के बाद पेंड्रा थाना अंतर्गत कोलबिरा निवासी पवन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बड़ी रेल दुर्घटना टलने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।